sms

नीरस पति की कलम से...
"इस रोज़-रोज़ बढ़ते कोरोना के चक्कर में लगता है कि शायद इस बार फिर से गर्मियों की छुट्टियों का बेड़ा गरक हो जायेगा !!
ना 'ये' मायके जाएगी और ना 'वो' मायके आएगी॥"

sms

मैंने पत्नी को बोला: हम दोनों साथ मिलकर कोरोना से लड़ेंगे, उसे हराएंगे!
पत्नी बोली, "मुझे कोरोना के साथ नहीं जमेगा, मैं आपके साथ ही लड़ूँगी!"

sms

दामाद: ससुर जी, आपकी बेटी ने नाक में दम कर रखा है!
ससुर: मेरा सोच बेटा, मेरे पास तो उसकी भी माँ है!

sms

संघर्ष पिता से सीखिए और संस्कार माँ से!
बाकी कपडे और बर्तन धोना तो पत्नी सिखा ही देगी!

sms

इतिहास गवाह है कि कुंभ के मेले में हमेशा माँ-बेटे या भाई-भाई ही बिछड़े हैं!
कभी भी पति-पत्नी नहीं बिछड़े!

sms

विवाहित मर्दों की सोने की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट तभी बाहर निकलती हैं जब,
ससुराल में किसी शादी-विवाह या कोई और ख़ुशी का कार्यक्रम में जाना हो!

sms

वैक्सीन लगाकर भाई साहब घर आये और बोले कि 'नर्स ने कितना सही इन्जेक्शन लगाया है कि बिलकुल दर्द नहीं हो रहा!'
अंदर से आवाज आई, 'दूसरी औरतों की सुइयां तक नहीं चुभती पर, मेरी बातें भी चुभ जाती हैं।'

sms

पत्नी पति से: कोई दूसरी मिल गई हो, तो साफ-साफ बोलो!
पति: साफ-साफ!

sms

मायके गयी पत्नी अगर फ़ोन पर अपने पति से लड़ती है तो क्या उसे
'Work from Home' माना जायेगा?

sms

जिसे बिना गलती किये 'Sorry' बोलने की आदत पड़ जाये,
फिर उसे कामयाब पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!

End of content

No more pages to load

Next page