sms

मर्द कभी नहीं बदलते... वो शादी से पहले भी शादी करना चाहते हैं और शादी के बाद भी!

sms

शादीशुदा आदमी जब तक महँगाई और तनख्वाह के बीच थोड़ा ताल मेल बिठा पाता है,
तभी ये लैक्मे वाले नयी क्रीम लॉंच कर देते हैं!

sms

पत्नी: सुनो, पूरी दुनिया का वजन कितना होगा?
पति: तकरीबन 80 किलो?
पत्नी: वो कैसे?
पति: तुम ही तो मेरी दुनिया हो!

sms

महिलाओं के लिए चैलेंज:
अगर मर्दों की बराबरी करनी है तो एक ही सूट 10 शादियों में पहन कर दिखाओ!

sms

पति (खाना तीखा होने के बाद भी): बहुत अच्छा बनाई हो तुम।
पत्नी: लेकिन आप रो क्यों रहे हैं?
पति: खुशी के कारण।
पत्नी: और दूँ?
पति: नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा।

sms

पति: क्या तुम मुझे वैसी ही स्वादिष्ट रोटियाँ बना कर दे सकती हो, जैसी मेरी माँ बना कर देती थी?
पत्नी: हाँ बिलकुल, बस मुझे वैसा ही आटा गूंथ कर दो जैसा तुम्हारे पापा गूंथ कर देते थे!

sms

आज का ज्ञान:
बीवियाँ दुनिया का एकलौता ऐसा आतंकी संगठन है जो अपने द्वारा किये हमलों की ज़िम्मेदारी भी नहीं लेता!

sms

आज का ज्ञान:
जब भी पत्नी बोले कि मेरा मुँह मत खुलवाओ तो समझ जाओ कि तुम्हारे खानदान का 'लंका कांड' का पाठ होने वाला है!

sms

पत्नी: हम अपनी शादी की सालगिरह पर फिर से शादी करेंगे!
पति: हाँ, और इस बार बिना किसी दबाव के सोच-समझकर जीवन साथी चुनेंगे!

sms

दोस्त को फोन किया: तेरी शादी की सालगिरह कब है?
उसने कहा: बर्तन ही माँज रहा हूँ, पतीले पर तारीख़ लिखी है, देख कर बताता हूँ!

End of content

No more pages to load

Next page