sms

पत्नी: 3 किलो मटर ले लूँ?
पति: हाँ... ले लो।
पत्नी: तुम्हारी राय नहीं माँग रही, पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने या कम लूँ?

sms

तबीयत खराब थी, कोई दवा न ताबीज कोई काम आया,
फोन कर के पति से लड़ी, फिर जाकर थोड़ा आराम आया।

sms

अच्छा पति सब को नहीं मिलता,
जो मिलता है उसको ही कूट-कूट कर अच्छा बनाता पड़ता है।

sms

शादी-शुदा जिंदगी भी कश्मीर जैसी है साहब,
खूबसूरत तो है लेकिन बवाल भी बहुत हैं।

sms

सुबह उठकर बीवियों का सबसे बड़ा Confusion...
पहले बर्तन धोये या पति को।

sms

पत्नी: क्या आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता है?
पति: हाँ पता है। जब आप चल रहे हो तभी अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं और जब आप सांप खोजते हैं और उसके सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले, ले काट ले, वो लव मैरिज है।

sms

ये तो बीवियों के ही चोंचले होते हैं कि तुम्हारा फलाना दोस्त खराब है, तुम्हारे फलाने दोस्त में ये ऐब है।
हमको तो उनकी सारी ही सहेलियाँ पसंद आती हैं।

sms

सारे ताबीज पहन कर देख लिए गालिब,
सुकून तो आखिर पति से लड़कर ही मिला।
~ एक विवाहित महिला!

sms

पत्नी ने सुबह सुबह कहा, "आधा सिर दुख रहा है।"
पति ने गलती से बोल दिया, "जितना है, उतना ही तो दुखेगा।"
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है।

sms

शादी के बाद सास दामाद से फोन पर, "क्या हाल है बेटे?"
दामाद: हमारी छोड़िए माँ जी, आप के घर में तो अब सुकून है ना।

End of content

No more pages to load

Next page