पत्नी: 3 किलो मटर ले लूँ?
पति: हाँ... ले लो।
पत्नी: तुम्हारी राय नहीं माँग रही, पूछ रही हूँ, छील लोगे इतने या कम लूँ?
तबीयत खराब थी, कोई दवा न ताबीज कोई काम आया,
फोन कर के पति से लड़ी, फिर जाकर थोड़ा आराम आया।
अच्छा पति सब को नहीं मिलता,
जो मिलता है उसको ही कूट-कूट कर अच्छा बनाता पड़ता है।
शादी-शुदा जिंदगी भी कश्मीर जैसी है साहब,
खूबसूरत तो है लेकिन बवाल भी बहुत हैं।
सुबह उठकर बीवियों का सबसे बड़ा Confusion...
पहले बर्तन धोये या पति को।
पत्नी: क्या आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता है?
पति: हाँ पता है। जब आप चल रहे हो तभी अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं और जब आप सांप खोजते हैं और उसके सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले, ले काट ले, वो लव मैरिज है।
ये तो बीवियों के ही चोंचले होते हैं कि तुम्हारा फलाना दोस्त खराब है, तुम्हारे फलाने दोस्त में ये ऐब है।
हमको तो उनकी सारी ही सहेलियाँ पसंद आती हैं।
सारे ताबीज पहन कर देख लिए गालिब,
सुकून तो आखिर पति से लड़कर ही मिला।
~ एक विवाहित महिला!
पत्नी ने सुबह सुबह कहा, "आधा सिर दुख रहा है।"
पति ने गलती से बोल दिया, "जितना है, उतना ही तो दुखेगा।"
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है।
शादी के बाद सास दामाद से फोन पर, "क्या हाल है बेटे?"
दामाद: हमारी छोड़िए माँ जी, आप के घर में तो अब सुकून है ना।



