sms

पति: तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी: हम औरतों की उम्र 40-50 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16-18 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है।
पति: अच्छा?
पत्नी: और तुम कहो, तुम्हें ऐसी 16-18 वाली उम्र की फीलिंग कब महसूस होती है?
पति: बस, हमारा भी वही जब तुम मायके जाती हो।

sms

अगर आपकी पत्नी दो सिम कार्ड वाला फोन प्रयोग करती है तो केवल Wife नाम से ही Save करें।
Wife -1 और Wife -2 के नाम से कभी Save ना करें।
ICU से गुड्डू भाई की सलाह!

sms

पत्नी को प्यार से गुलाब का फूल मारने पर:

1. English Wife: You are too naughty sweetheart.
2. Muslim Wife: हाय अल्लाह, खुदा के वास्ते ऐसा ना करो जानू।
3. Punjabi Wife: बंदा बण जा, कंजरा।

sms

जिस दिन सोचता हूँ कि ज़िन्दगी में बड़ा आदमी हो गया हूँ...
साला उसी दिन बीवी ब्रेड लेने भेज देती है।

sms

पति: अरे कहाँ जा रही हो तुम?
पत्नी: दिखता नहीं क्या, नहाने जा रही हूँ।
पति: अरे! पर मोबाइल लेकर?
पत्नी: फिर बाल्टी भरने तक क्या करुँगी?
पति बेहोश!

sms

पति: शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्नी सोच में चली गई।
पति (चिल्ला कर): मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूँ?
पत्नी: हाय रब्बा... गईं तो रही हूँ, चिल्ला क्यों रहे हो?

sms

डॉक्टर: रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिये।
मरीज़: तो क्या मायके भेज दें?

sms

डॉक्टर: वाइफ की तबियत कैसी है?
हस्बैंड: अब ठीक है। सुबह तो थोड़ा लड़ी भी थी।

sms

सुबह जब ऑफिस के लिए निकला तो श्रीमती जी बोली, "भगवान के हाथ जोड़कर निकला करो, सब काम अच्छे होते हैं।"
पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था।

sms

पत्नी: खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।
पति: एक बार ठीक से देख लेने दो, वह खुद ही परदे लगवा लेगा।

End of content

No more pages to load

Next page