पति: तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी: हम औरतों की उम्र 40-50 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16-18 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है।
पति: अच्छा?
पत्नी: और तुम कहो, तुम्हें ऐसी 16-18 वाली उम्र की फीलिंग कब महसूस होती है?
पति: बस, हमारा भी वही जब तुम मायके जाती हो।
अगर आपकी पत्नी दो सिम कार्ड वाला फोन प्रयोग करती है तो केवल Wife नाम से ही Save करें।
Wife -1 और Wife -2 के नाम से कभी Save ना करें।
ICU से गुड्डू भाई की सलाह!
पत्नी को प्यार से गुलाब का फूल मारने पर:
1. English Wife: You are too naughty sweetheart.
2. Muslim Wife: हाय अल्लाह, खुदा के वास्ते ऐसा ना करो जानू।
3. Punjabi Wife: बंदा बण जा, कंजरा।
जिस दिन सोचता हूँ कि ज़िन्दगी में बड़ा आदमी हो गया हूँ...
साला उसी दिन बीवी ब्रेड लेने भेज देती है।
पति: अरे कहाँ जा रही हो तुम?
पत्नी: दिखता नहीं क्या, नहाने जा रही हूँ।
पति: अरे! पर मोबाइल लेकर?
पत्नी: फिर बाल्टी भरने तक क्या करुँगी?
पति बेहोश!
पति: शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्नी सोच में चली गई।
पति (चिल्ला कर): मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूँ?
पत्नी: हाय रब्बा... गईं तो रही हूँ, चिल्ला क्यों रहे हो?
डॉक्टर: रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिये।
मरीज़: तो क्या मायके भेज दें?
डॉक्टर: वाइफ की तबियत कैसी है?
हस्बैंड: अब ठीक है। सुबह तो थोड़ा लड़ी भी थी।
सुबह जब ऑफिस के लिए निकला तो श्रीमती जी बोली, "भगवान के हाथ जोड़कर निकला करो, सब काम अच्छे होते हैं।"
पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था।
पत्नी: खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।
पति: एक बार ठीक से देख लेने दो, वह खुद ही परदे लगवा लेगा।



