sms

एक आदमी ने अपनी को टोकते हुए कहा,
"तुम कितनी फ़िज़ूलखर्ची करती हो।"
पत्नी: और जो आप करते हो वो?
आदमी: कौन सी फ़िज़ूलख़र्ची?
पत्नी: कब से अपनी LIC की किश्तें भर रहे हो, आज तक काम आई?

sms

पहली औरत: अरे तुम्हारा गला कैसे बैठ गया?
दूसरी औरत: रात मेरे पतिदेव घर आधा घण्टा लेट आये थे।

sms

शादीशुदा पुरुषों की परेशानी तो देखो साहब,
खुद के साथ-साथ फोन को भी साइलेंट भी रखना पड़ता है।

sms

आज की शादीशुदा ज़िंदगी में मियाँ बीवी एक दूसरे को तो छू सकते हैं।
पर... एक दूसरे के मोबाइल फोन को नहीं।

sms

पत्नी: अजी सुनते हो, बाजार जा रही हूँ, आपके लिए हनी ला दूँ।
पति: हाँ ला दो।
पत्नी: कौन सी? डाबर वाली या पतंजलि वाली?
पति: डेरे वाली।

sms

सोचने वाली बात है, स्त्री सब सह लेती है... और पुरुष उस स्त्री को सह लेता है तो ज़्यादा महान कौन हुआ?

sms

पत्नी: कहाँ पर हो?
पति: स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूँ।
पत्नी: ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी।

sms

अगर अपने घर में घुसते वक़्त दरवाज़े के बाहर के बाहर किसी दूसरी लेडीज की चप्पल दिख जाये तो...
कोई भी आदमी सर के बाल संवारे बगैर अंदर नहीं जाता।

sms

पता नहीं ये बाबा लोग उपदेश देकर लाखों लोगों को कैसे अपने वश में कर लेते हैं?
मैं तो पिछले 10 साल से कोशिश कर रहा हूँ अभी तक अपनी पत्नी को वश में नहीं कर पाया।
~ एक दुखी पति!

sms

अच्छा पति किसी को नहीं मिलता,
मिले हुए को ही ठोक पीटकर अच्छा बनाना पड़ता है।

End of content

No more pages to load

Next page