आज का ज्ञान:
पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे...
तो समझ जाना कि सब्जी में दम नहीं है और सीधे बोलने की हिम्मत नहीं है।
हिंदी व्याकरण के सन्धि-समास को लेकर बड़े ही कश्मकश में हूँ।
आप ही बतायें विवाह शब्द में "वाह" छिपी है या "आह"?
सुखी वैवाहिक जीवन का मंत्र:
सिर्फ 3 शब्द, "ओके, ठीक है, खरीद लो।"
शादी से पहले: आजा पिया तोहे प्यार दूं,
शादी के बाद: आजा पिया तोहे मार दूँ!
विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"इनसे पूछना पड़ेगा"।
देव और पति देव दोनों में क्या फर्क है?
देव की आरती - सुखकर्ता दुखहर्ता...
पति देव की आरती - ऐसाकर्ता वैसाकर्ता...!
पत्नी:शादी के बाद तुम मुझसे प्यार नही करते अब।
पति: एग्जाम क्लियर होने के बाद कौन पढ़ता है यार?
बिना गलती किये माफ़ी मांग लेने की पावन परम्परा या तो जैन धर्म में है,
.
.
.
.
.
.
.
या फिर पति धर्म में!
पत्नियाँ अपने पति को जितना सताती हैं न, उतना ही उनको काम वाली बाईयाँ सताती हैं।
सब कर्मों का फल है।
पति: कुछ दिनों से बुझी-बुझी सी लग रही हो, डाक्टर को दिखा लो।
पत्नी: दिखाया था।
पति: फिर?
पत्नी: डॉक्टर ने ख़ून में शॉपिंग की कमी बताई है।



