sms

आदमी हवाई जहाज़ से उतरा तो दरवाज़े पर खड़ी एयर होस्टेस बोली,
"उम्मीद है फ्लाइट में घर जैसा माहौल मिला होगा।"
आदमी: जी बिल्कुल नहीं। घर में तो मेरी कोई नहीं सुनता पर यहाँ तो बटन दबाते ही चार-चार आ जाती हैं।

sms

पत्नी: क्या कर रहे हो इतनी देर से मोबाइल में?
पति: ब्लू व्हेल गेम खेल रहा हूँ।
पत्नी: फिर खाना बनाना है कि नहीं तुम्हारा?

sms

पहला आदमी: क्यों भाई, आज-कल कविता नहीं लिख रहे हो?
दूसरा आदमी: नहीं भाई, जिसके लिए लिखता था, उसकी शादी हो गयी।
पहला दोस्त: फिर तो ये बिलकुल फिट है, विरह रस में तो कविता और भी अच्छी लगेगी।
दूसरा आदमी: तुम समझते नहीं हो यार, उसकी शादी मुझसे ही हुई है।

sms

पत्नियाँ कहती हैं कि हर मर्द मूर्ख होता है,
फिर कहती हैं, "हम मर्दों से कम हैं क्या?"

sms

अभी-अभी पता चला है कि एक पति ने पत्नी के मोबाइल में ब्लु व्हेल डाउनलोड कर दिया और...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ब्लु व्हेल ने आत्महत्या कर ली।

sms

मुझे तो "पत्नी" से बड़ा कोई त्योहार नहीं लगता...
.
.
.
.
हर दो-चार दिन में "मनाना" ही पड़ता है!

sms

पति: बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई हल बताओ, क्या करूँ?
बाबा: बेटा, अगर बीवी का कोई हल होता तो आज मैं बाबा ना होता।

sms

चोटी काटने में क्या बहादुरी है, हिम्मत है तो ज़ुबान काट कर दिखाओ।
~ भड़का हुआ पति!

sms

महिलाएं ध्यान दें।
उन्हीं की चोटी काटी जा रही है, जिनके बनाये खाने में बाल निकलता है।

sms

बीवी ने बड़े प्यार से पति के गले में बाहें डालीं और पूछा,
"कैसी लग रही हूँ जी?"
पति: जैसे भगवान शंकर के गले में नागिन लिपटी हो।

End of content

No more pages to load

Next page