पप्पू की शादी हो गई और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया। एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा,
"तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि तुम शादी के लिए तैयार हो गई?"
पप्पू की पत्नी बोली, "मैंने एक-दो बार आपको बर्तन मांजते हुए देखा था।"
पति का नाम भले ही शंकर हो लेकिन...
.
.
.
.
.
.
.
.
तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।
पति: समझ में नहीं आ रहा कि तुम "कुत्ता" ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी: इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।
पति: कहाँ जा रही हो?
पत्नी: ब्यूटी पार्लर।
पति: इस उम्र में कुछ तो रहम करो।
पत्नी: क्या कहा? फिर से कहो।
पति: मेरा मतलब इस उम्र में भी तुम इतनी सुंदर लगती हो, कि दूसरी लड़कियाँ वहाँ पर तुम्हारी ख़ूबसूरती से जल जाएँगी।
शादी के दो दिन बाद दूल्हा, जहाँ उसकी पत्नी को दुल्हन बनाया गया था उस ब्यूटी पार्लर पर गया और पार्लर वाली मैडम को iPhone 7 का डिब्बा खूबसूरत पैकिंग में तोहफे के तौर पर दिया।
मैडम ने शुक्रिया अदा किया और ख़ुशी ख़ुशी डिब्बे को खोला तो अंदर से नोकिया 1100 निकला, जिसके नीचे चिट्ठी रखी हुई थी जिसपर लिखा था,
"Same Feelings"!
पति की तरफ से पत्नी के लिए शायरी:
नस-नस में है वो,
बस, 'बस' में नहीं है वो!
पति: तुम मेरी बात को एक कान से सुनकर दूसरे कान से मत निकाल देना।
पत्नी: ठीक है तो मैं Headphones लगा कर बात करती हूँ।
पति: वो क्यों?
पत्नी: अरे...ताकि बात दूसरे कान से बाहर ना निकले।
जिनके नसीब में कठिनाई लिखी हो ना साहब,
'उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायक़े नही जाती'।
उस पति को भी परमवीर चक्र मिलना चाहिए जो...
.
.
.
.
.
.
.
पत्नी के मुँह पे कह देता है, आज खाना अच्छा नहीं बना है।
हिन्दुस्तान की औरत खुद तो पति से प्यार करेगी नहीं लेकिन...
पड़ोसन न करने लग जाये इसका पूरा ध्यान रखेगी।



