पति: मैं तुम्हारी सारी सहेलियों को रंग लगाऊँगा लेकिन तुम्हें नहीं।
पत्नी: मुझे क्यों नहीं, मेरी सहेलियों को क्यों?
पति: जान तुम्हारी स्किन खराब हो जायेगी न।
पत्नी: ओह, कितने अच्छे हो तुम।
आज का ज्ञान:
पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।
आज सुबह से ही मेरे मित्र लिख रहे हैं...
" जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं!"
अरे भाई... जो रोजाना दोनों ही चीज़ थोड़ा थोड़ा करके पीते हैं उन्हें भी तो पतिदेव कहते हैं!
इंसान अगर शांत वातावरण में थोड़ी देर भी रहे तो अपना नफा-नुकसान तुरंत जान लेता है।
इसीलिए शादी में बैंड-बाजे बुलाये जाते हैं कि कहीं इसको सोचने का मौका न मिल जाये।
पति: रात को तुम सोती हुई बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
पत्नी: अरे तो जगाया क्यों नहीं? एक सेल्फी ही ले लेती।
पति: सब्जी आज़ ठीक नहीं बनी है।
पत्नी: चुप-चाप खा लो। इसी सब्जी को Facebookपे 612 लोगों ने लाइक किया है और 600 लोगों ने तो कॉमेंट में Yummy भी लिखा है। आपके नखरे ही अलग हैं।
किसी ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा, "रात को ऑनलाइन कब आते हो?"
दर्द की दीवारें हिल गयी जब उसनें कहा,
.
.
.
.
.
बर्तन धोने के बाद।
लड़की ने घर छोड़ा, ससुराल मिला;
भाई छोड़ा, छोटा देवर मिला;
बहन छोड़ी, छोटी ननद मिली;
मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले;
पर ऐसा क्या छोड़ा जो 'पति' मिला?
कुछ भी नहीं। मुफ्त में मिला है तो कदर कहाँ से होगी।
मोहब्बत अधूरी ही रहे तो अच्छा है...
.
.
.
.
.
.
.
.
पूरी हो जाये तो महबूब के घर के झाड़ू=पोंछा, बर्तन, कपड़े सब धोने पड़ते हैं।
हमें तीन तलाक़ वाली सुविधा नहीं चाहिए... बस इतना करवा दो कि तीन बार
'मायके जा...
मायके जा...
मायके जा...
बोलने पर बीवी को 10 दिन के लिए मायके जाना अनिवार्य हो जाये!



