sms

पति: जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी और अब।
पत्नी: पहले मैं रामायण देखती थी और अब क्राइम पैट्रोल देखती हूँ।

sms

पत्नी: सुनो मेरे मुँह में मच्छर चला गया, अब क्या करूँ?
पति: पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।

sms

पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था। पत्नी गुस्से में बोली, "देख लेना तुम्हें तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी!"
पति: ठीक है, वैसे भी मैं हर जगह तुम्हारे साथ नहीं जाना चाहता।

sms

ये जरूरी नहीं कि सभी रिश्ते खून के हों; कुछ रिश्ते खून चूसने के लिये भी होते हैं।
अब पति-पत्नि के रिश्ते को ही ले लो।

sms

सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियों पर विशेष नजर रखें। नहीं तो `नजर हटी सौतन पटी`।
~ जनहित मे जारी!

sms

पत्नी ने पति से पूछा, "अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?"
पति (शांत मन से): प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो।

sms

डॉक्टर पेशंट के पति से: आज कैसी तबियत है आपकी पत्नी की?
पति: ठीक है डॉक्टर; आज सुबह तो थोडा लड़ी भी है।

sms

पति: देखो मैंने अपना 90 लाख का बीमा करवाया है।
पत्नी: इससे क्या होता है, बात तो तब है जब पैसा हाथ में आ जाये।

sms

सुप्रीम कोर्ट अगर जलीकटटू की जगह बीवी की "जलीकटी" बातों पर बैन लगाते तो 70 करोड़ मर्दों का समर्थन मिलता।

sms

पत्नियों के किसी भी काम में, पति की सलाह उतनी ही फालतू है जितनी Tea शब्द में ea!

End of content

No more pages to load

Next page