पति: जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी और अब।
पत्नी: पहले मैं रामायण देखती थी और अब क्राइम पैट्रोल देखती हूँ।
पत्नी: सुनो मेरे मुँह में मच्छर चला गया, अब क्या करूँ?
पति: पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।
पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था। पत्नी गुस्से में बोली, "देख लेना तुम्हें तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी!"
पति: ठीक है, वैसे भी मैं हर जगह तुम्हारे साथ नहीं जाना चाहता।
ये जरूरी नहीं कि सभी रिश्ते खून के हों; कुछ रिश्ते खून चूसने के लिये भी होते हैं।
अब पति-पत्नि के रिश्ते को ही ले लो।
सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियों पर विशेष नजर रखें। नहीं तो `नजर हटी सौतन पटी`।
~ जनहित मे जारी!
पत्नी ने पति से पूछा, "अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?"
पति (शांत मन से): प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो।
डॉक्टर पेशंट के पति से: आज कैसी तबियत है आपकी पत्नी की?
पति: ठीक है डॉक्टर; आज सुबह तो थोडा लड़ी भी है।
पति: देखो मैंने अपना 90 लाख का बीमा करवाया है।
पत्नी: इससे क्या होता है, बात तो तब है जब पैसा हाथ में आ जाये।
सुप्रीम कोर्ट अगर जलीकटटू की जगह बीवी की "जलीकटी" बातों पर बैन लगाते तो 70 करोड़ मर्दों का समर्थन मिलता।
पत्नियों के किसी भी काम में, पति की सलाह उतनी ही फालतू है जितनी Tea शब्द में ea!



