sms

पत्नी(बड़े प्यार से): चिकन बना दूँ आप को आज?
पति: नहीं, मैं इंसान ही ठीक हूँ। बडी आई जादूगरनी।

sms

पत्नी: आप बहुत भोले हैं। आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है।
पति: हाँ, शुरुआत तुम्हारे पापा ने की थी।

sms

पत्नी: काश! मैं Newspaper होती, कम से कम रोज़ तुम मुझे अपने हाथों में तो लेते।
पति: मेरी भी इच्छा थी कि तुम Newspaper होती, कम से कम रोज़ नई तो मिलती।

sms

पत्नी अपने पति से गुस्से से बोलती है,
तुम्हारे दिमाग में क्या गोबर ही भरा पड़ा है क्या?
पति प्यार से जवाब देता है, तो भाग्यवान इतनी देर से चाट क्यों रही हो?

sms

एक आदमी की T-Shirt पर बहुत खूबसूरत लाइन लिखी थी।
Plz Do Not Disturb
मैं शादीशुदा हूँ और आप लोग मेरा तनाव और न बढ़ाएं।

sms

पति: अगर मैंने ज़िन्दगी में कभी तुम से झूठ बोला हो तो मैं अभी मर जाऊं।
पत्नी: मैंने भी कभी आपसे झूठ बोला हो तो मैं भी विधवा हो जाऊं।

sms

दुनिया के 2 सबसे मुश्किल काम:
1. अपनी बात किसी और के दिमाग में फिट करना।
2. किसी और का पैसा अपनी जेब में शिफ्ट करना।

जो पहले में कामयाब होता है उसे 'Teacher' कहते हैं, जो दूसरे में कामयाब होता है उसे 'Business Man' कहते हैं, और जो दोनों में कामयाब होता है उसे 'Biwi' कहते हैं।

sms

पत्नी: मोहब्बत अगर अंधी होती है तो फिर शादी क्या है।
पति: शादी आँखों का ऑपरेशन है।

sms

पति: सुनो इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहाँ चलें?
पत्नी(रोमांटिक अंदाज़ में गुनगुनाते हुए): जहाँ ग़म भी ना हो। आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले।
पति: ऐसा कैसे हो सकता है? तुम तो साथ चलोगी ही।

sms

एक आदमी की RTI याचिका:
श्रीमान जी, अगर शादी करने की सही आयु 21 वर्ष है और शराब पीने की 25 वर्ष तो कृपया ज़रा इस बात पर रौशनी डालिए कि शादी के 4 साल, आदमी कैसे गुज़ारे?

End of content

No more pages to load

Next page