स्वामी जी ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं?
जो सुंदर हो
सुशील हो
लंबी हो
बुद्धिमान हो
पति को समझती हो
और उससे लड़ती ना हो
स्वामी जी: मन का वहम कहते हैं बेटा, मन का वहम।
पत्नी: मैं आपके लिए दुनिया में किसी भी जगह जा सकती हूँ।
पति: तो यह भी वादा करो कि कभी वापस भी नहीं आओगी।
जब तक जिंदा हूँ साथ निभाऊँगा दोस्तों,
जहाँ बुलाओगे वहाँ आऊंगा दोस्तों;
अगर न आ पाया तो समझ लेना बीवी नहीं आने दे रही।
इंसान के शरीर में 1 लाख 39 हज़ार नसे होती है,
सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड ही जानती है कि कब कौन सी दबानी है।
पति: सुतली बम है क्या?
पत्नी: दिवाली तो कब की निकल गयी, अब सुतली बम क्यों चाहिये?
पति: तुम्हारे मायके से आया बेसन का लड्डू फोडना है।
पत्नी: जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो?
पति: कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूँ।
पत्नी: चलो अपना मोबाइल दिखाना मुझे।
पति: वो शेर कहाँ है जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
शादीशुदा पुरुष के लिए 'घर-बार' ही सब कुछ होता है। इसलिए...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो या तो 'घर' में पाया जाता है या 'बार' में।
पति घर आकर पत्नी से: पानी पिला दे।
पत्नी: क्यों, प्यास लगी है?
पति (गुस्से से): नहीं, गला चेक करना है, कहीं से लीक तो नहीं है।
नववर्ष में आपका घर सही चले और आपके घर में आपकी चले!
~ केवल शादीशुदा भाइयों के लिए
एक आदमी बहुत देर से एक बहुत बड़े बोर्ड की तरफ देख रहा था, जिस पर एक सुंदर लड़की का हाथ में मिक्सर लिये हुए फोटो था और लिखा था, 'एक्सचेंज ऑफर'!
ये देख कर उस आदमी की बीवी बड़ी ही "नम्रता" से बोली, "घर चलो, ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है।"



