sms

एक आदमी की पत्नी मायके गयी थी।
पत्नी (पति से फ़ोन पर): जब मुझे तुम्हारी याद आती है तो तुम्हारी फोटो देख लेती हूँ।
पति: अच्छा, और मेरी आवाज़ सुनने के लिए क्या करती हो?
पत्नी: कुछ नहीं, बस कुत्ते को लात मार देती हूँ।

पति के पेट में गड़बड़ थी, पत्नी से कहा तो कहने लगी आजवाईन ले लो...
पति ख़ुशी से, "क्या करूँ? आज वाईन ले लूँ।"

sms

मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा...
मुँह लटका हो तो लड़का शादीशुदा।

पति-पत्नी चाय की चुस्कियों के साथ अखबार पढ़ रहे थे।
पत्नी को एक चटपटी खबर दिखी तो उसने पति से कहा, "खबर छपी है कि एक 80 साल के कुंवारे बूढ़े ने शादी कर ली।"
पति ठंडी सांस भरते हुए बोला, "बेचारे ने लगभग पूरी ज़िन्दगी समझदारी दिखाई पर बुढ़ापे में बेवकूफी कर ही दी।"

sms

कुँवारे मर्द त्यौहार मनाते हैं और शादी-शुदा मर्द...
अपनी बीवियों को मनाते हैं।

शर्त लगी थी दुनिया की ख़ुशी को तीन लफ्ज़ में लिखने की
वो किताबे ढूँढ़ते रह गए मैंने 'बीवी मायके गयी' लिख दिया।

'तुम बहुत सुन्दर और बहुत पतली भी लग रही हो। I Love You Darling!'
इस मंत्र का घर में प्रतिदिन तीन-चार बार जाप करने से परिवार में सदा शांति रहती है और बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता।

sms

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
संता: अरे यार, दिनभर का थका-हारा आया हूँ, पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी: मैं भी दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूँ।

sms

कुछ खुबसूरत पंक्तियाँ:
ये शादी नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए;
हरी मिर्च की टॉफी है, और चूस कर खानी है।

sms

एक मंदिर के बाहर नोटिस लगा था -
अपनी बीवी को संभाल कर रखें, भीड़ में उसके खो जाने पर कहीं आपको ये गलतफहमी ना हो जाए कि भगवान ने आप की सुन ली।

End of content

No more pages to load

Next page