पति: सब्जी मे नमक क्यो नही है?
पत्नी: वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न।
पति: तो नमक क्यो नही डाला?
पत्नी: हम लोग जले पर नमक नही छिड़कते।
आज का ज्ञान: बीवी जब काफी इज्जत देने लगे, प्यार से बात करे, सब कहा मानने लगे तो समझ जाइए कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
कुछ बड़ा नुकसान करके बैठी है।
पति बेचारा साल के 365 दिन पत्नी का मुँह देख कर खाना खाता है, उसमें कोई बात नहीं।
लेकिन पत्नी एक दिन पति का मुँह देखकर खाना खाये तो साला त्योहार बन जाता है।
पत्नी: शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति: फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया।
एक औरत ने पेंटर से अपना पोट्रेट बनवाया फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो।
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा, "आपने ऐसा क्यों किया?"
औरत: कभी मैं मर गयी तो ये दूसरी शादी कर लेंगे। नयी वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा।
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी!
जैसे आतंकवाद अच्छा या बुरा नही होता वो सिर्फ़ आतंकवाद होता है, ठीक वैसे ही बीवी भी...
.
.
.
.
.
.
.
.
खैर छोड़ो वो सिर्फ़ बीवी होती है।
भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आने वाला मेहमान मायके से आ रहा है कि ससुराल से!
पत्नी ने अपने मायके से पति को फ़ोन किया और बोली,
"अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत लोगों को डेंगू हो रहा है आजकल।"
पति: मेरा सारा खून तो तू पी गयी है अब मच्छर क्या मेरे पास खून दान करने आएगा।
पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे। एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा,
"ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
शादीशुदा पुरुष के लिए घरबार ही सब कुछ होता है
.
.
.
.
.
.
इसलिए या तो वो घर में पाया जाता है या "बार" में...



