sms

पति: क्या बात है, आज घर बड़ा साफ है। क्या वॉट्सएप बंद है तुम्हारा?
पत्नी: नहीं वो तो चार्जर नहीं मिल रहा था तो ढूंढ़ने के चक्कर में सफाई हो गयी।

पति: तुमने तो कहा था कि खाने में आज च्वाइस हैं पर यहाँ तो सिर्फ एक ही सब्ज़ी बनी है।
पत्नी: च्वाइस तो है ना।
पति: क्या?
पत्नी: खाना है तो खाओ, नहीं खाना है तो मत खाओ।

ससुर: तुमने बताया नहीं कि तुम दारू पीते हो?
दामाद: तो आपने कौन सा बताया था कि आपकी लड़की खून पीती है।

sms

शादीशुदा इंसान की लोटरी भी लग जाए तो इतनी ख़ुशी नहीं होती जितनी...
पत्नी के फेंके चमच और बेलन के टकराकर वापस उसी के लग जाने पर होती है!

sms

शादी से पहले हर शख्स अपनी होने वाली बीवी को बेपनाह चाहता है और शादी के बाद...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सिर्फ पनाह चाहता है।

sms

प्लॅटफॉर्म पर ढेर सारा समान लिए खड़ी एक औरत से कुली ने पूछा,
"मैडम, कुली चाहिए?"
औरत ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया, "नहीं भैया, मेरे पति मेरे साथ हैं।"

एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू बार बार बोलती थी। एक बार पति रमेश ने उसे अपने पास बिठाकर बता ही दिया।
रसोई राशन - 5000
बिजली बिल - 3000
पानी - 1000
बच्चों की स्कूल फीस - 5000
बच्चों की ट्यूशन फीस - 1500
मकान किराया - 15000
मोबाइल खर्च - 2000
मेडिसन - 1000
पेट्रोल - 5000
अन्य खर्च - 10000
तो एक चुटकी सिन्दूर की कीमत 48500 रू महीना है। आज के बाद चुप रहना।

sms

पत्नी: आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति: क्योंकि नौकरानी लम्बा हो जाता है।
पत्नी: तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें 'जान' क्यों बोलती हूँ?
पति: नहीं, बताओ।
पत्नी: क्योंकि "जानवर" लम्बा हो जाता है इसलिए सिर्फ "जान" बोल देती हूँ।

sms

बहू: मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया!
सास: कोई बात नहीं! ये तो हर पति पत्नी में होता रहता है!
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है?

एक आदमी अपनी पत्नी को मेला घुमाने ले गया। मेले में एक चित्रकार उनके पास आया और बोला,
"सर मैडम की तस्वीर बनवा लीजिये। ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी।"
आदमी: नहीं बनवानी, साले!पहले ही तो इसकी किच-किच खतम नही होती, तसवीर भी बोलेगी तो कहाँ जाऊंगा मैं?

End of content

No more pages to load

Next page