निराश नहीं हुआ हूँ जिन्दगी में, मुझे अभी बहुत से काम हैं,
आँखे आज भी ढूंढ रही हैं उस कमीने को जिसने कहा था कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
शादी के बाद बहुत आराम है।
पत्नी: तुम मुझे पहले जितना प्यार नहीं करते। शादी से पहले तो पड़ोस की छत से कूदकर मुझे मिलने आ जाते थे।
पति: अब सोचता हूँ कि साला उसी छत से मैं गिर क्यों नहीं गया।
प्रीतो मुस्कुरा के अपने पति बंता से बोली: जानते हो मैंने सोलह सोमवार केवल तुलसी के पत्ते खा कर काटे और दो साल हर शुक्रवार को व्रत किया तब कहीं जाकर आप को पति के रूप में पाया।
बंता (हँसते हुए): अगर ये नहीँ करती तो क्या होता?
प्रीतो: तो आप से भी गया गुजरा पल्ले पड़ जाता।
आज का ज्ञान:
जिन पतियों को खाना बनाना आता है। उनकी पत्नियों की अक्सर तबियत ख़राब हो जाती है।
पति: चलो डार्लिंग डिनर पर चलते हैं।
पत्नी: पर अभी तो लंच टाइम है।
पति: अरे तुम्हारे तैयार होने तक डिनर टाइम हो जायेगा।
एक सर्वे के मुताबिक ज्यादातर पत्नियां अपने पति के दोस्तों से नफरत करती हैं और
.
.
.
.
.
.
.
.
पति अपनी पत्नी की सभी सहेलियों को प्यार।
सबसे छोटी कविता
.
.
.
.
.
.
.
.
ज़िन्दगी एक जंग है;
जब तक बीवी संग है।
पति बालकनी में खड़ा मस्ती से गा रहा था,
"पंछी बनूँ उड़ता फिरूँ मस्त गगन में, आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में"।
तभी रसोई में से पत्नी की आवाज़ आई, 'घर में ही उड़ो। सामने वाली मायके गयी है।'
पत्नी : तुम अपनी हद में रहना सीखो, वरना मैं अपना स्टेटस अपडेट करने जा रही हूँ।
पति: जा कर ले, क्या कर लेगी तू?
पत्नी: मैं लिखने जा रही हूँ कि मेरे पति को 'व्यापम' घोटाले की पूरी जानकारी है।
एक सर्वे के मुताबिक देश में तलाक की दर कम होकर आधी रह गयी है।
कारण पति-पत्नी के व्हाट्सएप्प पर व्यस्त होने के कारण लड़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलना बताया गया है।



