sms

कुम्भ मेले में साधुओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। अपने पतियों को परेशान मत कीजिये। उन्हें प्यार से संभालिये।
~नासिक महानगर पालिका

sms

पत्नी: मैं आपके लिए दुनिया में किसी भी जगह जा सकती हूँ।
पति: तो यह भी वादा करो कि कभी वापस भी नहीं आओगी।

sms

शादीशुदा पुरुष के लिए घर-बार ही सबकुछ होता है।
इसलिए या तो वो 'घर' में पाया जाता है या 'बार' में।

sms

पत्नी की सुन्दर परिभाषा:
जो महिला अपने पति से 50,000 रुपये लेकर उसे 60,000 का हिसाब बताने के बाद 20,000 अपने पास बचा ले, उसे पत्नी कहते हैं।

sms

एक पत्नी अपने पति पर बहुत शक करती थी। एक दिन पत्नी की खूबसूरत सहेली उससे मिलने आई थोड़ी देर बातचीत होने के बाद पति बोला, "डियर, ऐसा लगता है कि रसोई में दाल जल रही है।"
पत्नी: दाल जल रही है तो जलने दो, पर आज मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी।

sms

पत्नी: अगर तुम्हारे बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक़ दे दूँगी।
पति: अरे तुमने पहले क्यों नहीं बताया, मैं ऐसे ही इनको बचाने की कोशिश कर रहा था।

sms

आज का ज्ञान:
चाहे कितनी भी Mountain Dew पी लो लेकिन भूल कर भी बीवी से ज़ुबान लड़ाने का Risk मत लेना। क्योंकि..
बीवी से Mountain Dew भी नहीं बचा पायेगी।

sms

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया।
पत्नी: फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी?
पति: माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम।
पत्नी: फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था?
पति: सिमरन।
पत्नी: सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है?
पति: दो महीने। लेकिन तुम ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी: आज मेरा बर्थडे था।
कमरे में सन्नाटा!

sms

एक आदमी अपने दोस्त को बड़ी ही बुरी हालत में डॉक्टर के पास ले कर गया। जिसे देख डॉक्टर ने आदमी से पूछा,
"ये तुम्हारे दोस्त को इतनी जगह फ्रैक्चर कैसे हुआ?"
आदमी: क्या बताऊँ डॉक्टर साहब, पहले रोज दारू पी कर चुपचाप सोता था पर आज Mountain Dew पी कर पत्नी के सामने बोलने का Risk ले लिया।

सभी शादी-शुदा आदमियों ने मांग की है कि एक नया कानून पास किया जाये।
सिगरेट की डिब्बी की तरह शादी के कार्ड पर भी "वैधानिक चेतावनी" छापना आवश्यक हो कि...
"शादी आपके शान्ति पूर्ण जीवन के लिए नुकसानदेह हो सकती है"।

End of content

No more pages to load

Next page