कुम्भ मेले में साधुओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। अपने पतियों को परेशान मत कीजिये। उन्हें प्यार से संभालिये।
~नासिक महानगर पालिका
पत्नी: मैं आपके लिए दुनिया में किसी भी जगह जा सकती हूँ।
पति: तो यह भी वादा करो कि कभी वापस भी नहीं आओगी।
शादीशुदा पुरुष के लिए घर-बार ही सबकुछ होता है।
इसलिए या तो वो 'घर' में पाया जाता है या 'बार' में।
पत्नी की सुन्दर परिभाषा:
जो महिला अपने पति से 50,000 रुपये लेकर उसे 60,000 का हिसाब बताने के बाद 20,000 अपने पास बचा ले, उसे पत्नी कहते हैं।
एक पत्नी अपने पति पर बहुत शक करती थी। एक दिन पत्नी की खूबसूरत सहेली उससे मिलने आई थोड़ी देर बातचीत होने के बाद पति बोला, "डियर, ऐसा लगता है कि रसोई में दाल जल रही है।"
पत्नी: दाल जल रही है तो जलने दो, पर आज मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी।
पत्नी: अगर तुम्हारे बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक़ दे दूँगी।
पति: अरे तुमने पहले क्यों नहीं बताया, मैं ऐसे ही इनको बचाने की कोशिश कर रहा था।
आज का ज्ञान:
चाहे कितनी भी Mountain Dew पी लो लेकिन भूल कर भी बीवी से ज़ुबान लड़ाने का Risk मत लेना। क्योंकि..
बीवी से Mountain Dew भी नहीं बचा पायेगी।
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया।
पत्नी: फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी?
पति: माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम।
पत्नी: फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था?
पति: सिमरन।
पत्नी: सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है?
पति: दो महीने। लेकिन तुम ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी: आज मेरा बर्थडे था।
कमरे में सन्नाटा!
एक आदमी अपने दोस्त को बड़ी ही बुरी हालत में डॉक्टर के पास ले कर गया। जिसे देख डॉक्टर ने आदमी से पूछा,
"ये तुम्हारे दोस्त को इतनी जगह फ्रैक्चर कैसे हुआ?"
आदमी: क्या बताऊँ डॉक्टर साहब, पहले रोज दारू पी कर चुपचाप सोता था पर आज Mountain Dew पी कर पत्नी के सामने बोलने का Risk ले लिया।
सभी शादी-शुदा आदमियों ने मांग की है कि एक नया कानून पास किया जाये।
सिगरेट की डिब्बी की तरह शादी के कार्ड पर भी "वैधानिक चेतावनी" छापना आवश्यक हो कि...
"शादी आपके शान्ति पूर्ण जीवन के लिए नुकसानदेह हो सकती है"।



