sms

कोर्ट का आदेश -
पति को अपनी आधी तनख्वाह पत्नी को देनी होगी।
सभी पतियों की प्रतिक्रिया - चलो अब कम से कम "आधी तनख्वाह" तो हाथ में रहेगी।

पति-पत्नी दोनों मंदिर गए और पत्नी ने मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये और फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।
पति: ये क्या? मन्नत नही मॉंगी?
पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ।

sms

दुनिया भर में 4 काम बहुत मुश्किल हैं:
1. चींटी को लिपस्टिक लगाना
2. हाथी को गोद में बिठाना
3. मच्छर को कपडे पहनाना
4. पत्नी को समझाना

sms

पत्नी: अजी मैंने घर में सत्यनारायण जी की पूजा रखी है तो जो महिलायें आयेंगी, उन्हें क्या दूँ?
पति: मेरा मोबाइल नंबर दे दे।

sms

किस किस का नाम लें अपनी बर्बादी में;
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में।

sms

एक भारत रत्न उन बीवियों को भी मिलना चाहिए जो 300 शब्द प्रतिमिनट बोलने के बाद भी कहती हैं कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
"मेरा मुँह मत खुलवाओ।"

sms

दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी ससुराल में सभी उसे आप कर के बुलाते हैं, क्यों?
क्योंकि हमारे देश में आज भी शहीदों का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है।

sms

आज पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देखा तो समझ आया,
अपने जीवन की यही इन्वेस्टमेंट है जो देखते देखते डबल हुई है।

एक पति-पत्नी अपनी कार से किसी शादी समारोह में जा रहे थे। अचानक रास्ते में उनकी कार का टायर पंचर हो गया। दोनों गाड़ी से उतरे। पति काम पर लग गया और पत्नी ने बड़बड़ शुरू कर दी, "क्यों जी, पत्थर लगाए कि नहीं, जैक है कि नहीं, जरा आराम से काम करो, जरा जल्दी करो, स्टेपनी ठीक है न, तुमसे बदलते बनेगा या नहीं, शादी का मुहूर्त निकल जाएगा, समय का ध्यान है कि नहीं।"
तभी वहां एक बाइक सवार गुजरा। वह उनके करीब रुका और पति से बोला, "क्यों भाई, कुछ मदद करूं क्या?"
पति: भाई, थोड़ी देर बैठकर मेरी पत्नी से गप्पें मारो। तब तक मैं टायर बदल लूं।

आवश्यक सूचना:
मई-जून की गर्मी में गन्ने का जूस,
नींबू,
पुदीना,
लस्सी,
बेल क़ा शरबत,
मौसमी का जूस,
शिक़न्जी,
लिम्का,
आदि-इत्यादि,
वगैरह-वग़ैरह एवं etc का कितना भी सेवन कर लें परन्तु कलेज़े में ठन्डक तभी पडती है जब
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बीवी मायक़े चली ज़ाती है।
सूचना समाप्त हुई।

End of content

No more pages to load

Next page