एक ज़रूरी सूचना:
शादी शुदा आदमी का Whatsapp का Last Seen रात के 2 बजे हो तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि पति तो सो गया था पर उसकी बीवी ने उसका फ़ोन चेक किया था।
क्या आप जानते हैं?
दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता है। यह चौबीसों घण्टे बिना रुके काम करता रहता है। यह जन्म से काम चालू करता है और तब तक करता रहता है जब तक कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
शादी नही हो जाती।
कुंवारे के दरवाज़े पर लिखा था "Home Sweet Home"
शादी-शुदा के लिखा था "ॐ शांति ॐ"
जिन भाइयों की पत्नी मायके चली गई है वो कुछ दिनों के लिए छत पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
पति: 3 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा।
पत्नी: यही बात बीयर के लिए क्यों नहीं बोलते?
पति: अरे मज़ाक कर रहा हूँ कल भी लौकी ही बनाना।
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा हो रहा था।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हँसते हुए: अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए।
सुबह-सुबह पत्नी ने पति से न्यूज पेपर माँगा।
पतिः तुम भी कितनी बैकवर्ड हो, दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गयी और तुम न्यूज पेपर माँग रही हो? यह मेरा Tab ले लो।
पत्नी ने Tab लिया और Tab से कॉकरोच मार दिया।
पति बेहोश।
शिक्षा: पत्नी जो माँगे दे दो। सवाल मत पूछो।
कामवाली नही आई हो और बीवी पोछा लगा रही हो - तो साला पैर बचाकर ऐसे निकलना पड़ता है जैसे नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखा हो और गलती से बारूद फट न जाए।
हफ्ते में 4 बार बनने वाली लौकी खुद ही घरवाली से पूछ बैठी,
"बहन सच में पति की सेहत का ख्याल है या फिर अपनी शादी का ग़ुस्सा निकाल रही हो?"
लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
अकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
भीड़ में हो तो लोगों का डर,
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
बचपन हो तो माँ बाप का डर,
जवान हो तो भाइयों का डर,
वो डरती हैं और तब तक डरती हैं,
जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,
.
.
.
और यही वो शख्स होता है,
जिससे वो सबका बदला लेती हैं।



