400 करोड़ से सुज़ैन की ज़िंदगी शायद 'रौशन' हो जाये!

नवाज शरीफ: कैसे हैं आप?
धर्मेन्द्र: माँ कसम... ठीक हूँ। आप कैसे हैं?
नवाज शरीफ: वो सब तो ठीक है पर सनी हमारा हैण्डपम्प कब लौटा रहा है?

23 साल पहले पूजा भट्ट की फ़िल्म आई थी 'सड़क', और अब उसकी बहन आलिया भट्ट की फ़िल्म आई है 'हाईवे'।
कौन कहता है देश का विकास नहीं हुआ?

सुबर्तो रॉय ने संजय दत्त को फ़ोन किया यह पूछने के लिए कि पैरोल का क्या जुगाड़ है?
संजय दत्त ने जवाब दिया: मुझे तो पैरोल के लिए 'मान्यता' प्राप्त है।

"सत्य मेव जयते"
महिला: मुझे ससुराल वाले दहेज़ के लिए टार्चर करते थे।
आमिर: क्या करते थे?
महिला: वो मुझे कुर्सी से बाँध कर 'धूम 3' दिखाते थे।

सलमान: "मैं Revital करीब 15 सालों से खा रहा हूँ।"

कपिल: फिर भी शादी तो हो नहीं रही।
संगीता को अजरुद्दीन ले गया,
ऐश को अभिषेक ले गया,
ज़रीन खुद ही भाग गई,
कैटरीना को रणबीर ले गया।
अब बताओ Revital खा कर क्या मिला?
'बाबा जी का ठुल्लु!'

यह मैसेज तो मेरे दिल पे लग गया, आँखों में आंसू आ गए।
जब संजय दत्त को 30 दिन की पैरोल मिलने की ख़बर पढ़ी तो माँ बोली: "यह देखो आज कल जेल में भी छुट्टी मिलती है, तुम ऐसी कौन सी कंपनी में काम करते हो जिसमे छुट्टी मिलती ही नहीं।"

सनी लियोन जिस्म 2 के लिए हिंदी सीख रही हैं;
उन्हें लग रहा है कि महेश भट्ट जी उनसे डायलाग बुलवाएंगे!

आमिर खान की हर फ़िल्म में कोई ना कोई मैसेज होता है;
पर ग़जिनी देख कर आप को क्या मैसेज मिलता है?
सिंपल
गंजा भी माँग निकाल सकता है!

वो क्या है जो दिल में है, मन में है पर धड़कन में नहीं?

सोचो....
....
.......
.........
थोडा और सोचो.....
...
....
......
अरे "आमिर खान"।

End of content

No more pages to load

Next page