
भंसाली इतिहास के साथ छेड़खानी करता है, और यह साउथ वाले फिजिक्स के साथ!

मौसम के भी अपने नखरे हैं।
पद्मावती के चक्कर में 4 दिन किसी दिन ने ध्यान नहीं दिया तो दिल्ली का स्मोग अपने आप ठीक हो गया।

इस से अच्छे दिन और क्या आएंगे?
लोग सज-धज के सह-परिवार "टॉयलेट" जा रहे हैं।

पहले शाहरुख़ खान FAN लेकर आया, अब सलमान खान Tubelight लेकर आ रहा है।
हो ना हो अब आमिर खान 'बिजली का बिल' लेकर आएगा।

सलमान भाई भी गज़ब करते हैं,
सेल्फ स्टार्ट के ज़माने में Kick लाये और अब L.E.D. के ज़माने में ट्यूब लाइट ला रहे हैं।

बाहुबली की हत्या देखकर भयभीत हुआ बालक, बोला,
"छुट्टियों में नहीं जाऊंगा मामा के घर"!

फिल्म `शोले` में जया बच्चन पूरी फिल्म में लालटेन जलाती रहती हैं, क्योंकि गाँव में बिजली नहीं है।
तो भाई ये बताओ कि वीरू जिस टंकी पर चढ़कर मरने गया था उसमें बिना बिजली के पानी क्या ठाकुर चढ़ाता था?

जयपुर में गाइड अब ये भी बताया करेंगे कि...
यही वो जगह है जी जहाँ संजय लीला भंसाली पिटे थे।

अभिषेक: Dad कौन सी मूवी देखना चाहिए, Kaabil या Raees?
अमिताभ: दोनों।
अभिषेक: क्यों?
अमिताभ: क्योंकि ना ही तू Kaabil ना ही Raees!

सुल्तान एकदम विराट कोहली जैसा है।
जब-जब अनुष्का छोड़ कर जाती है। लौंडा फोड़ देता है।