sms

भंसाली इतिहास के साथ छेड़खानी करता है, और यह साउथ वाले फिजिक्स के साथ!

sms

मौसम के भी अपने नखरे हैं।
पद्मावती के चक्कर में 4 दिन किसी दिन ने ध्यान नहीं दिया तो दिल्ली का स्मोग अपने आप ठीक हो गया।

sms

इस से अच्छे दिन और क्या आएंगे?
लोग सज-धज के सह-परिवार "टॉयलेट" जा रहे हैं।

sms

पहले शाहरुख़ खान FAN लेकर आया, अब सलमान खान Tubelight लेकर आ रहा है।
हो ना हो अब आमिर खान 'बिजली का बिल' लेकर आएगा।

sms

सलमान भाई भी गज़ब करते हैं,
सेल्फ स्टार्ट के ज़माने में Kick लाये और अब L.E.D. के ज़माने में ट्यूब लाइट ला रहे हैं।

sms

बाहुबली की हत्या देखकर भयभीत हुआ बालक, बोला,
"छुट्टियों में नहीं जाऊंगा मामा के घर"!

sms

फिल्म `शोले` में जया बच्चन पूरी फिल्म में लालटेन जलाती रहती हैं, क्योंकि गाँव में बिजली नहीं है।
तो भाई ये बताओ कि वीरू जिस टंकी पर चढ़कर मरने गया था उसमें बिना बिजली के पानी क्या ठाकुर चढ़ाता था?

sms

जयपुर में गाइड अब ये भी बताया करेंगे कि...
यही वो जगह है जी जहाँ संजय लीला भंसाली पिटे थे।

sms

अभिषेक: Dad कौन सी मूवी देखना चाहिए, Kaabil या Raees?
अमिताभ: दोनों।
अभिषेक: क्यों?
अमिताभ: क्योंकि ना ही तू Kaabil ना ही Raees!

sms

सुल्तान एकदम विराट कोहली जैसा है।
जब-जब अनुष्का छोड़ कर जाती है। लौंडा फोड़ देता है।

End of content

No more pages to load

Next page