दादी और नानी की कहानियाँ याद आ गई कि राक्षस की जान तोते में थी जब पवन बांसल को आधुनिक तोते (CBI) के कारण इस्तीफ़ा देना पड़ा।
गांधी जी की बकरी भी उतनी पॉपुलर नहीं हुई थी, जितना पवन बांसल जी का बकरा।
भारत की जो हालत चल रही है तो वो दिन दूर नहीं जब न्यूज़ चैनल वाले बोलेंगे -
"मिलते हैं एक छोटे से रेप के बाद"।
अगर नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा के अध्यक्ष बन जाएँ तो सभी सदस्य विनम्रता से कहेंगे
.
..
...
कृप्या बैठ जाइये, कृप्या शांत हो जाइये।
ताजा समाचार:
दिल्ली रेप केस के अपराधी "राम सिंह" ने आत्म हत्या से पहले "सुसाइड नोट' हिंदुस्तान के कानून के रखवालों के लिए छोड़ा जिसमे लिखा था, "तुमसे नहीं हो पायेगा"।
हम बचाते रहे दिमक से घर अपना;
चंद कीङे कुर्सी के सारा मुल्क खा गये।
जब एक बोले, सभी चुप रहें तो उसे कहते हैं
"शोक सभा"।
लेकिन जब सभी बोलें और कोई चुप ना रहे तो उसे कहते हैं
"लोक सभा"।
किंगफ़िशर के जहाज़ों पर बनने वाले वृतचित्र का शीर्षक:
.
..
...
"सारे ज़मीन पर।"
शहीदों की मज़ारों पर हर बरस लगेंगे क्रिकेट के मेले;
वतन पर मिटने वालों का यही मज़ाक होगा।
ये तापमान जितना मर्जी गिर जाये परन्तु
.
..
...
....
यह राजनेताओं के इखलाक से ज्यादा नहीं गिर सकता।



