sms

चालान का रेट बढ़ा कर अगर सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है!
तो फसलों का रेट बढाकर किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रोकी जा सकती!

sms

सरकार सबका विकास कर रही है!
पेट्रोल - डीजल के बाद अब रसोई गैस के भी दाम बढ़ गए हैं!

sms

जिस हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं मुझे तो डर है कि
पेट्रोल कहीं इत्र की शीशी में ना आना शुरू आ जाये!

sms

गाडी बनाने वाली कंपनियों से अनुरोध है कि पेट्रोल की टंकी का साइज अब छोटा कर दें!
ताकि टंकी फुल करवाने का एहसास बना रहे!

sms

अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर सकते तो कम से कम
किलोमीटर के पत्थर तो पास-पास लगा दो, गाडी ज़्यादा माइलेज देगी!

sms

रावण में लाख बुराई हो, पर बंदे ने रामसेतु पर वानर सेना के लिए कभी कील नहीं ठुकवाई!

sms

एक बंदा बोल रहा था कि यह जो आंदोलन कर रहे हैं किसान कहने के लायक नहीं है!
तभी पीछे से आवाज़ आयी, "जीजा" कह ले बुरा थोड़ा मानेंगे!

sms

आज कह रहे हैं कि पैसा लेकर अनाज देने वाले हमारे अन्नदाता नहीं है!
कल ये भी कह सकते हैं कि वेतन लेकर बॉर्डर पर जाने वाले हमारे देशभक्त फौज़ी नहीं!
#FarmersProtest #FarmBill #FarmLaws

sms

ये GST अब सरकार को भी दुःख दे रही है!
G - गाज़ीपुर
S - सिंघु
T - टीकरी

sms

बाकी सब-कुछ निजी हाथों में चलेगा,
सरकार सिर्फ "शौचालयों" की देख रेख करेगी!
#Budget2021