चालान का रेट बढ़ा कर अगर सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है! तो फसलों का रेट बढाकर किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रोकी जा सकती!
सरकार सबका विकास कर रही है! पेट्रोल - डीजल के बाद अब रसोई गैस के भी दाम बढ़ गए हैं!
जिस हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं मुझे तो डर है कि पेट्रोल कहीं इत्र की शीशी में ना आना शुरू आ जाये!
गाडी बनाने वाली कंपनियों से अनुरोध है कि पेट्रोल की टंकी का साइज अब छोटा कर दें! ताकि टंकी फुल करवाने का एहसास बना रहे!
अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर सकते तो कम से कम किलोमीटर के पत्थर तो पास-पास लगा दो, गाडी ज़्यादा माइलेज देगी!
रावण में लाख बुराई हो, पर बंदे ने रामसेतु पर वानर सेना के लिए कभी कील नहीं ठुकवाई!
एक बंदा बोल रहा था कि यह जो आंदोलन कर रहे हैं किसान कहने के लायक नहीं है! तभी पीछे से आवाज़ आयी, "जीजा" कह ले बुरा थोड़ा मानेंगे!
आज कह रहे हैं कि पैसा लेकर अनाज देने वाले हमारे अन्नदाता नहीं है! कल ये भी कह सकते हैं कि वेतन लेकर बॉर्डर पर जाने वाले हमारे देशभक्त फौज़ी नहीं! #FarmersProtest #FarmBill #FarmLaws
ये GST अब सरकार को भी दुःख दे रही है! G - गाज़ीपुर S - सिंघु T - टीकरी
बाकी सब-कुछ निजी हाथों में चलेगा,
सरकार सिर्फ "शौचालयों" की देख रेख करेगी!
#Budget2021