किसानों ने जो हरकत की है अब सरकार को चाहिए तीनों बिल रद्द कर किसानों को होने वाले फायदों से वंचित रखा जाये!
सिगरेट के डिब्बे पे मौत की चेतावनी लिखी होती है पर फिर भी लोग उसे पीते हैं!
लेकिन वैक्सीन की गारंटी पूरी चाहिए!
3 महीने हो गए किसान नहीं बिके, अगर विधायक होते तो 3 घंटे में बिक जाते!
ज़मीन वालों और ज़मीर वालों में फर्क होता है साहब!
वैक्सीन को लेकर यह हालात हैं कि -
मिलो न तुम तो दिल घबराए, मिलो तो आँख चुराएँ, हमें क्या हो गया है!
बैंक बचाने के लिए भविष्य में कमिटी बन सकती है! जिसके सम्मानित सदस्य होंगे:
नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, विजय माल्या!
एक बात ध्यान में रखिये!
किसानों का समर्थन करने के लिए आपका किसान होना ज़रूरी नहीं है, बस इंसान होना ही काफी है!
कमेटी में अंबानी-अडानी को ही रख लेते!
कोई झंझट ही नहीं रहता! किसानों से सीधा आमना-सामना भी हो जाता!
मेरे पास माँ है... जैक मा!
~ झी जिनपिंग
जिनके खुद के घर के झगडे नहीं सुलझ रहे हैं!
वो भी अमेरिका में हुए झगडे पर ज्ञान पेल रहे हैं!
"कागज नहीं दिखाऊँगा" के बाद अब नया आया है...
"वैक्सीन नहीं लगवाऊँगा"!