
इतिहास में शायद पहली बार सरकार रोड जाम कर रही है,
और किसान रोड खोल रहे हैं!

जो पंजाबी मैक्सिको की दीवार कूद कर अमेरिका जा सकते हैं, सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोक रही है!

अगर तीसरे चरण से बचना है तो अपने दोनों चरणों को घर पर ही रखें!

चुनाव आता है, कोरोना जाता है!
चुनाव जाता है, कोरोना आता है!
ये रिश्ता क्या कहलाता है?

रात को 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू:
ससुरा वायरस ना हुआ "शहंशाह" फ़िल्म का अमिताभ बच्चन हो गया...
.
.
.
जो रातों को निकलता है... "अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर!"

बिहार चुनाव:
लगता है इस बार एग्ज़िट पोल वाले, फील्ड में गए ही नहीं थे, शायद WORK FROM HOME किया था!

मोदी जी सच में दूरदृष्टि रखते हैं!
इसीलिए तो उन्होंने 8 महीने पहले ही नमस्ते ट्रंप कर लिया था और ट्रंप समझ ही नहीं पाए!

डोनाल्ड ट्रंप के हारने का दुःख नहीं है!
दुख तो इस बात का है अब इवांका ट्रंप अब कभी इंडिया नहीं आयेंगी!

कोरोना वैक्सीन से भरा हुआ ट्रक बिहार से बंगाल की ओर रवाना!

दीवाली चाहे अक्टूबर में आये या नवंबर में,
प्रदूषण दीवाली के ठीक पहले किसी तरीके दिल्ली पहुँच ही जाता है!