sms

इस बजट के बाद सी ए के ऑफिस भी साड़ी की दूकान जैसे होंगे!
भाई, दूसरा वाला टैक्स दिखाना!

sms

नोटबंदी से,आतंकवादियों,की ऐसी कमर टूटी थी कि...
अब पुलिस ऑफिसर और आतंकवादी एक ही गाड़ी में सफर करने लगे!

sms

दुःखद सूचना:
भारतीय न्यूज़ चैनलों के अथक प्रयासों के बाद भी...
तीसरा विश्वयुद्ध नही हो पाया!
#अमेरिकाv/sईरान

sms

वक़्त कब किसका बदल जाये कहा नहीं जा सकता, आज "प्याज़" का भी सेब, अनार के साथ उठना बैठना है!

sms

छोड़ दिया उसने मुझे गरीब कहकर...
उसको पता ही नहीं प्याज़ का खेत है मेरा!!

sms

अभी-अभी 1 किलो प्याज लेकर निकला हूँ! डर लग रहा है क्योंकि...
.
.
.
.
.
दो महिलाएं मेरा पीछा कर रही हैं!

sms

अजीब आलम है आजकल...
प्याज छिलते समय एक Extra Layer छिल जाए तो लगता है दस का नोट फट गया।

sms

मुर्गा 120 प्याज़ 120!
मुर्गे में प्याज़ डालें या प्याज़ में मुर्गा डालें, समझ नहीं आ रहा है!

sms

क्या हुआ जो हमारा रुपया डॉलर का मुकाबला नहीं कर पाया?
हमारा प्याज़ तो पूरी टक्कर दे रहा है!

sms

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान: हम भ्रस्टाचारियों को नही छोड़ेंगे!
उन्हें क्या पता अगर छोड़ दिया तो सरकार ही गिर जाएगी!

End of content

No more pages to load

Next page