स्व.श्री अटल जी ने कहा था कि सरकारे आएगी और जाएगी।
लेकिन ये नही कहा था कि रात को आएगी और सुबह चली जायेगी।
#महाराष्ट्र
पुरानी हिंदी फिल्मों में हीरो की बहन और राजनीति में विधायक हमेशा खतरे में रहते हैं!
#महाराष्ट्र
आज मैं सुबह जल्दी उठ गया 4 बजे, तो घर वाले बोले!
.
.
.
.
.
.
.
.
सो जा बेटे तू कहीं का "राज्यपाल" थोड़ी है!
आज का ज्ञान:
बगैर ब्रश किए शपथ नहीं लेनी चाहिए!
कौन बनेगा करोड़पति में अगला सवाल?
सुबह सबसे पहले कौन उठता है?
A: मुर्गा. B: दूधवाला
C:पेपरवाला D: राज्यपाल
क्या इत्तेफ़ाक़ है...
धृतराष्ट्र के पास संजय!
केजरीवाल के पास संजय!
काँग्रेस के पास भी संजय!
और शिवसेना का भी संजय!
ब्रेकिंग न्यूज़:
विश्वनाथन आनंद ने भी अमित शाह के साथ शतरंज खेलने से इनकार कर दिया!
राजनीती में सुबह जल्दी उठना पड़ता है!
नहीं तो भाजपा सरकार बना लेती है!
देवेंद्र फडणवीस बिना नहाये व ब्रश किए मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता बने!
मोटा भाई ने शिवसेना का हाल ऐसा कर दिया कि भंडारे में अंदर गये तो पूरी खत्म... बाहर आये तो चप्पल चोरी!



