sms

आज का महाराष्ट्र ज्ञान:
जब तक नयी कम्पनी से ऑफर लेटर न आ जाये
तब तक पहले वाली कम्पनी से इस्तीफा नहीं देना चाहिए!

sms

पहले डर लगता था कि दो हजार का नोट बंद होने वाला है!
अब डर लगता है कि... नोट से पहले बैंक ही बंद ना हो जाये!

sms

RBI का सभी बैंकों को निर्देश।

पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार

"तुम क्या ले के आये थे, क्या ले के जाओगे"
"क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खो गया"
"जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं दिया"
"जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का हो जाएगा"

sms

शब्दों का खेल है जनाब:
जब अमिताभ बोलते हैं, "देवियों और सज्जनो", तो करोड़पति बनने की आस जाग उठती है!
और जब मोदी जी पुकारतें है, "भाइयों और बहनों" तब करोड़पति भी कांप उठते हैं!

sms

मुझे मोटर वाहन नियम 2019 में केवल एक बात पसंद आई कि...
इसमें आरक्षण नहीं है! सबका बराबर कट रहा है!

sms

भैंस के लिए बाइक पे चारा लेने गया था चालान कट गया!
अब भैंस बेचकर चालान भरने जा रहा हूँ!

sms

चालान का जुर्माना बढ़ने के बाद
गाड़ी तेरा भाई चलाएगा जैसे डायलॉग में भारी कमी आई है!

sms

पहले कहा गंदगी मत फैलाओ!
फिर कहा फिटनेस पर ध्यान दो!
अब कह रहे हैं दारू पीने के बाद गाड़ी नहीं चलाना!
भैया, वोट ही तो दिया है कोई फेरे थोड़े ही लिए हैं!

sms

वक़्त तो बदला है साहब,
पहले छोटी सी धमकी से देश में हाई अलर्ट होता था!
अब परमाणु हमले की धमकी पर भी चुटकुले सुनाए जाते हैं!

sms

लुंगी पहन कर ट्रक चलाने पर 2000 हजार का जुर्माना लगेगा
पर लुंगी पहन कर यूपी चलाया जा सकता है!

End of content

No more pages to load

Next page