आज का महाराष्ट्र ज्ञान:
जब तक नयी कम्पनी से ऑफर लेटर न आ जाये
तब तक पहले वाली कम्पनी से इस्तीफा नहीं देना चाहिए!
पहले डर लगता था कि दो हजार का नोट बंद होने वाला है!
अब डर लगता है कि... नोट से पहले बैंक ही बंद ना हो जाये!
RBI का सभी बैंकों को निर्देश।
पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार
"तुम क्या ले के आये थे, क्या ले के जाओगे"
"क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खो गया"
"जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं दिया"
"जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का हो जाएगा"
शब्दों का खेल है जनाब:
जब अमिताभ बोलते हैं, "देवियों और सज्जनो", तो करोड़पति बनने की आस जाग उठती है!
और जब मोदी जी पुकारतें है, "भाइयों और बहनों" तब करोड़पति भी कांप उठते हैं!
मुझे मोटर वाहन नियम 2019 में केवल एक बात पसंद आई कि...
इसमें आरक्षण नहीं है! सबका बराबर कट रहा है!
भैंस के लिए बाइक पे चारा लेने गया था चालान कट गया!
अब भैंस बेचकर चालान भरने जा रहा हूँ!
चालान का जुर्माना बढ़ने के बाद
गाड़ी तेरा भाई चलाएगा जैसे डायलॉग में भारी कमी आई है!
पहले कहा गंदगी मत फैलाओ!
फिर कहा फिटनेस पर ध्यान दो!
अब कह रहे हैं दारू पीने के बाद गाड़ी नहीं चलाना!
भैया, वोट ही तो दिया है कोई फेरे थोड़े ही लिए हैं!
वक़्त तो बदला है साहब,
पहले छोटी सी धमकी से देश में हाई अलर्ट होता था!
अब परमाणु हमले की धमकी पर भी चुटकुले सुनाए जाते हैं!
लुंगी पहन कर ट्रक चलाने पर 2000 हजार का जुर्माना लगेगा
पर लुंगी पहन कर यूपी चलाया जा सकता है!



