sms

उधर हार्ले डेविडसन लेकर रॉबर्ट वाड्रा इंचीटेप लेकर जम्मू-कश्मीर की तरफ जाते देखे गए है!

sms

तीन तलाक बिल के पास होने की ख़ुशी में बेगम ने सब्ज़ी में नमक ज़्यादा डाला और शौहर से बोली,
"अब जो उखाड़ना है उखाड़ लो!"

sms

अरे वो Boost और Horlicks वाले कहाँ गए?
दाल-चावल खाने वाली लड़की मैडल पे मैडल जीत रही है!

sms

अभी-अभी पता चला है कि कमलनाथ अपने विधायकों को मंदिर ले जाकर अपनी कसम खिलाते हुए देखे गए और कहा किसी ने अमित शाह या मामा का फोन उठाया तो मेरा मरा हुआ मुँह देखोगे!

sms

असल में मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को कश्मीर में अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता के लिए कहा था!
लेकिन ट्रम्प को हिंदी नहीं आती तो वो उल्टा समझ गया!

sms

1947 मे दो देश आजाद हुए थे...
🇮🇳 एक चाँद का चक्कर लगा रहा है।
🇵🇰 दूसरा चंदे के लिए चक्कर लगा रहा है।

sms

पहले समस्या थी कि आप ईवीएम मशीन का कोई भी बटन दबाते थे तो वोट बीजेपी को चला जाता था।
मगर अब समस्या और गंभीर हो गई है,, आप कोई भी MLA- MP चुनते हो तो वो बीजेपी में चला जाता है।

sms

2 से 5 करोड़ तक की सालाना आय पर 3% अतिरिक्‍त टैक्स लगेगा!
जब भी करोड़ों कमाने की बात जेहन में आती है, सरकार टांग अड़ा देती है!

sms

हर बार बजट में सिगरेट के बढ़ते दाम देखकर लग रहा है कि...
.
.
.
.
.
.
आदमी कैंसर से कम गरीबी से ज्यादा मरेगा!

sms

पहले मेरे पापा मेरे भाई को WWE देखने से मना करते थे ये बोलकर की वो फेक होती हैं और इनको देखने से अग्रेशन बढ़ता है।
आज यही बात मेरा भाई पापा को News Channels ना देखने के लिए बोलता है!

End of content

No more pages to load

Next page