उधर हार्ले डेविडसन लेकर रॉबर्ट वाड्रा इंचीटेप लेकर जम्मू-कश्मीर की तरफ जाते देखे गए है!
तीन तलाक बिल के पास होने की ख़ुशी में बेगम ने सब्ज़ी में नमक ज़्यादा डाला और शौहर से बोली,
"अब जो उखाड़ना है उखाड़ लो!"
अरे वो Boost और Horlicks वाले कहाँ गए?
दाल-चावल खाने वाली लड़की मैडल पे मैडल जीत रही है!
अभी-अभी पता चला है कि कमलनाथ अपने विधायकों को मंदिर ले जाकर अपनी कसम खिलाते हुए देखे गए और कहा किसी ने अमित शाह या मामा का फोन उठाया तो मेरा मरा हुआ मुँह देखोगे!
असल में मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को कश्मीर में अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता के लिए कहा था!
लेकिन ट्रम्प को हिंदी नहीं आती तो वो उल्टा समझ गया!
1947 मे दो देश आजाद हुए थे...
🇮🇳 एक चाँद का चक्कर लगा रहा है।
🇵🇰 दूसरा चंदे के लिए चक्कर लगा रहा है।
पहले समस्या थी कि आप ईवीएम मशीन का कोई भी बटन दबाते थे तो वोट बीजेपी को चला जाता था।
मगर अब समस्या और गंभीर हो गई है,, आप कोई भी MLA- MP चुनते हो तो वो बीजेपी में चला जाता है।
2 से 5 करोड़ तक की सालाना आय पर 3% अतिरिक्त टैक्स लगेगा!
जब भी करोड़ों कमाने की बात जेहन में आती है, सरकार टांग अड़ा देती है!
हर बार बजट में सिगरेट के बढ़ते दाम देखकर लग रहा है कि...
.
.
.
.
.
.
आदमी कैंसर से कम गरीबी से ज्यादा मरेगा!
पहले मेरे पापा मेरे भाई को WWE देखने से मना करते थे ये बोलकर की वो फेक होती हैं और इनको देखने से अग्रेशन बढ़ता है।
आज यही बात मेरा भाई पापा को News Channels ना देखने के लिए बोलता है!



