बचपन में एक खेल खेलते थे,
हाथी उड़,
साईकल उड़,
झाड़ू उड़, लालटेन उड़, पता नही किसकी ज़ुबान काली थी, सब उड़ गये!
Political Science में पढ़ा था कि सारे MP मिलकर PM बनाते हैं!
2019 में एक PM ने सारे MP बनाये!
एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ा फायदा...
72000/- रुपये नहीं देने पड़ेंगे!
ये जो एग्जिट पोल आ रहे हैं,
वो बिल्कुल अखबार में आई राशिफल के समान है जो कुंवारों को भी संतान प्राप्ति करा देते हैं!
#ExitPoll2019
भारत दुनिया का एकलौता देश है जहाँ लोगों को अपने भविष्य की चिंता 2% और नेताओं के भविष्य की चिंता 98% है!
रिपोर्टर: ताऊ किसने वोट दिया तन्ने?
ताऊ: क्यूँ, जज लाग रहा स तू मेरे त, जों बताऊँ!
रिपोर्टर: ऐसे ही पूछा ताऊ!
ताऊ: घणा चौधरी ना बण, और अपणा रास्ता नाप, और अब बुझ ही लिया तो सुण, न्यू मान की 72,000 रूपये के आग लगाके आया
चुनाव आयोग को सलाह है कि अगर अखबार एवं टी वी में इतना प्रचार करने के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है तो क्यों ना एक बार पोलिंग बूथ पर भंडारा लगाकर देख लिया जाए!
भंडारों का खर्चा विज्ञापन के खर्चों से आधा ही रहेगा।
दो किलो खरबूजा खरीदते वक्त पूरा ठेला सूंघने वाले लोग...
.
.
.
.
.
.
.
.
नेता चुनने वक़्त अंधे हो जाते हैं!
भरी गर्मियों में ही इलेक्शन इसलिए होते हैं क्योंकि लंबी लाइन में लगने के बाद
आपकी शक्ल आपकी Voter Card वाली शक्ल से मैच करे!
छिपते-छिपते चुनाव आयोग का बीजेपी में शामिल होने से इंकार;
कहा बाहर से समर्थन जारी रखेंगे!



