प्रचार में इतने रुपये बर्बाद करने के बाद भी मतदान % नहीं बढ़ रहे...
तो बूथ पर भंडारा कर के देख लें शायद फर्क पड़ जाए!
झाड़ू आप पार्टी का है, लगा मोदी जी रहे हैं,
साफ़ कांग्रेस हो रही है, पेट में दर्द गठबंधन वालों को हो रहा है,
और मज़ा भक्त ले रहे हैं!
मच्छर: डार्लिंग कल मैं तुम्हारे लिये शेर का शिकार कर के लाऊँगा!
मच्छरी: ठीक है, अब सो जाओ...
मच्छर: डार्लिंग कल मैं हाथी को काटूँगा और उसका सारा खून तुम्हारे लिये लेकर आऊँगा!
मच्छरी: अच्छा अब सो जाओ...
मच्छर: शायद तुम मुझ पर भरोसा नहीं कर रही, चलो मैं तुम्हें 100 तोले की चेन लेकर दूंगा!
मच्छरी: अब चैन से सोने भी दोगे या नहीं, कितनी बार कहा है कि चुनाव में खड़े नेताओं को काटने के बाद मत आया करो!
लड़का: मैं तुम्हारे लिये कुछ भी कर सकता हूँ!
लड़की: कांग्रेस को वोट दे सकते हो!
लड़का: भाग, भाड़ में जाये तोहार प्यार
अबकी बार मोदी सरकार!
प्रियंका वाड्रा के हिसाब से मोदी जी कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं!
बाकी मनमोहन सिंह तो दांतों से ट्रक खींच लिया करते थे!
ज़ोर दार आंधी के बाद बूंदाबूंदी
इस बार भी नहीं आएगा राहुल गाँधी!
नेता जनता की समस्याओं को उतनी ही गंभीरता से लेते हैं,
जितना हम सिगरेट, तंबाकू के पैकेट पर लिखी कैंसर की चेतावनी को!
जिनको किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया उनको टिकट हम देंगे!
भारतीय रेल टिकट लेकर ही यात्रा करें!
भाजपा और कांग्रेस की चुनाव लिस्ट जारी...
इस ग्रुप के किसी भी सदस्य को टिकट नही मिला... इसलिए भाईचारा बनाएं रखें।
पाकिस्तान में कोई आतंकी कैम्प नहीं हैं!
इमरान खान के इस बयान में इतनी ही सच्चाई है जितनी कि इसमें कि सभी राजनैतिक ईमानदार होते हैं!



