sms

अचार संहिता लागू होने का मतलब समझे अब कोई नेता जी के पैर नहीं छुएगा, अब से नेताजी सबके पैर छुएंगे!

sms

देशभक्ति इस कदर फ़ैल चुकी है कि महिलायें भी पति को छोड़कर पाकिस्तान को कोस रही हैं!

sms

जब मीडिया ने कहा 300 किलो आर डी एक्स था सबने मान लिया, क्या किसी ने बोला था?
जब सेना ने कहा करीब 300 आतंकी मारे गए तो सबूत चाहिये?
श्राद्ध करवाओगे क्या?

sms

इतना तो मजनू भी पिटा नहीं था लैला के प्यार में,
जितना विधायक जी पिट गए खुद अपनी ही सरकार में!

sms

बाप: बेटा रिजल्ट कैसा रहा?
बेटा: कॉलेज में टॉप किया हूँ पप्पा।
बाप: अरे वाह। जरा मार्कशीट दिखाना।
बेटा: पप्पा आप कॉलेज के पराक्रम पर सवाल कर रहे हैं। आप मेरे शौर्य पर उंगली उठा रहे हैं। आप विश्वविद्यालय का मनोबल गिरा रहें हैं। आप शिक्षा जगत की छवि नष्ट कर रहे हैं।
कुछ समझे?

sms

शुक्र है मोदी जी थे बम फेंककर बुला लिए
अगर योगी जी होते तो 400 तो मारते ही ऊपर से बालाकोट का नाम बलराम कोट रखकर ही लौटते!

sms

पाकिस्तान में हुई उच्चस्तरीय बैठक
सभी ने एक ही स्वर में कहा...
कुछ भी कहो मनमोहन सिंह देवता थे देवता!

sms

बाकी देशों में लोग युद्ध की सुनकर डरते हैं
एक हम हैं...
पाकिस्तान से युद्ध की सुनके ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे दूल्हे का बाप शादी में खुश होता है!

sms

रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
बम, मिसाइल धरे रह जाएंगे और टमाटर हाहाकार मचाएगा!

sms

फ़िलहाल पाकिस्तान की ऐसी हालत है कि उसके ऊपर कौआ भी मूत दे तो,
यही कहेगा कि भारत ने कैमिकल हमला कर दिया!

End of content

No more pages to load

Next page