अचार संहिता लागू होने का मतलब समझे अब कोई नेता जी के पैर नहीं छुएगा, अब से नेताजी सबके पैर छुएंगे!
देशभक्ति इस कदर फ़ैल चुकी है कि महिलायें भी पति को छोड़कर पाकिस्तान को कोस रही हैं!
जब मीडिया ने कहा 300 किलो आर डी एक्स था सबने मान लिया, क्या किसी ने बोला था?
जब सेना ने कहा करीब 300 आतंकी मारे गए तो सबूत चाहिये?
श्राद्ध करवाओगे क्या?
इतना तो मजनू भी पिटा नहीं था लैला के प्यार में,
जितना विधायक जी पिट गए खुद अपनी ही सरकार में!
बाप: बेटा रिजल्ट कैसा रहा?
बेटा: कॉलेज में टॉप किया हूँ पप्पा।
बाप: अरे वाह। जरा मार्कशीट दिखाना।
बेटा: पप्पा आप कॉलेज के पराक्रम पर सवाल कर रहे हैं। आप मेरे शौर्य पर उंगली उठा रहे हैं। आप विश्वविद्यालय का मनोबल गिरा रहें हैं। आप शिक्षा जगत की छवि नष्ट कर रहे हैं।
कुछ समझे?
शुक्र है मोदी जी थे बम फेंककर बुला लिए
अगर योगी जी होते तो 400 तो मारते ही ऊपर से बालाकोट का नाम बलराम कोट रखकर ही लौटते!
पाकिस्तान में हुई उच्चस्तरीय बैठक
सभी ने एक ही स्वर में कहा...
कुछ भी कहो मनमोहन सिंह देवता थे देवता!
बाकी देशों में लोग युद्ध की सुनकर डरते हैं
एक हम हैं...
पाकिस्तान से युद्ध की सुनके ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे दूल्हे का बाप शादी में खुश होता है!
रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
बम, मिसाइल धरे रह जाएंगे और टमाटर हाहाकार मचाएगा!
फ़िलहाल पाकिस्तान की ऐसी हालत है कि उसके ऊपर कौआ भी मूत दे तो,
यही कहेगा कि भारत ने कैमिकल हमला कर दिया!



