sms

पप्पू भले ही आलू से सोना नहीं बना पाया हो मगर मोदी जी ने पाकिस्तान में टमाटर को सोना बना दिया है!

sms

135 साल पुरानी पार्टी को समझ नहीं आ रहा कि करें क्या?
जीजा बचाये,
सोनिया बचाये,
पप्पू बचाये,
आतंकी बचाये,
या फिर पार्टी बचाये!

sms

जिस तरह मोदी जी हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं!
कहीं एक दिन ऐसा न हो हम सब सुबह उठे और मोदी जी कहें, मेरे भाईयों बहनों पाकिस्तान नहीं रहा!

sms

भारत में क्रिकेट और राजनीती ऐसे अजूबे खेल हैं जिसमे दर्शकों को कोई आर्थिक लाभ नहीं होता लेकिन खिलाडी मालामाल हो जाते हैं!

sms

भाजपा को वोट दे तो हिन्दू हिन्दू है और वोट न दें तो हिन्दू गद्दार है...
मतलब भाजपा की पैदाइश के पहले इस देश में हिन्दू नहीं थे!

sms

एक होती है बेज़्ज़ती फिर होती है घनघोर बेज्ज़ती फिर केजरीवाल सूटकेस लेकर रेडी था कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मगर बुलाया ही नहीं गया!

sms

कुछ तो खासियत है इस प्रजातंत्र में;
वोट देता हूँ फकीरों को, कम्बख्त शहंशाह बन जाते हैं!

sms

जिस किसी को टिकट ना मिले निराश ना हों, पार्टी ना बदलें!
सबको टिकट हम देंगे!
भारतीय रेल, आपकी सेवा में!

sms

एक बार मायावती को प्रधानमंत्री बना कर देखो!
पटेल से तीन गुना ऊँची मूर्ति बनवा कर खुद उद्धघाटन नहीं किया तो कहना!

sms

पेट्रोल की कीमत जिस तरह रोज कम रही है, मुझे लगता है चुनाव तक पेट्रोल पंप वाले उलटे पैसे वापस देने ना लग जाये!

End of content

No more pages to load

Next page