इनकम टैक्स भरने वालों को पहले वैक्सीन लगानी चाहिए! बस 3 करोड़ ही तो हैं! अगर ये मर गए तो सब्सिडी देने के लिए टैक्स कौन भरेगा!
सब कहते थे मेन रोड पर दुकान चाहिए! आज गली वाले ही कमा रहे हैं!
आईपीएल था इसलिए जाने दिया, चुनाव होता तो पूरा करवा के छोड़ते!
WHO ने पहले कहा था एक मास्क लगाओ, अब कह रहा दो मास्क लगाओ! अब आगे कहेगा, मुँह पर रजाई बाँध कर निकला करो!
हालात तो अब ऐसे हो गए हैं कि...
सरकार ये ना बोल दे कि 'किसी को बारात ले जाने की ज़रूरत नहीं है! दुल्हन की होम डिलीवरी की जाएगी!'
आज बंगाल के चुनाव खत्म हो रहे हैं!
आज शाम से न्यूज़ चैनल का तांडव शुरू होगा, कोरोना को कुछ दिन आराम दिया जायेगा!
कुछ तो गुनाह किये होंगे हमने भी,
वरना चिल्ड बियर पीने वाले मौसम में गर्म काढ़ा कौन पीता है!
जिस हिसाब से 2021 ने एक दम से रंग बदला है लगता है किसी ने 2020 वाला कैलेंडर दोबारा लगा दिया है!
सरकार बोल रही है कि 2 घंटे में शादी हो जानी चाहिए!
उन्हें क्या पता यहाँ दुल्हन का मेकअप ही 3 घंटे में होता है!
2020 तो ऐसे ही गालियाँ खा गया,
असली रंग तो 2021 दिखा रहा है!