sms

इनकम टैक्स भरने वालों को पहले वैक्सीन लगानी चाहिए!
बस 3 करोड़ ही तो हैं!
अगर ये मर गए तो सब्सिडी देने के लिए टैक्स कौन भरेगा!

sms

सब कहते थे मेन रोड पर दुकान चाहिए!
आज गली वाले ही कमा रहे हैं!

sms

आईपीएल था इसलिए जाने दिया,
चुनाव होता तो पूरा करवा के छोड़ते!

sms

WHO ने पहले कहा था एक मास्क लगाओ, अब कह रहा दो मास्क लगाओ!
अब आगे कहेगा, मुँह पर रजाई बाँध कर निकला करो!

sms

हालात तो अब ऐसे हो गए हैं कि...
सरकार ये ना बोल दे कि 'किसी को बारात ले जाने की ज़रूरत नहीं है! दुल्हन की होम डिलीवरी की जाएगी!'

sms

आज बंगाल के चुनाव खत्म हो रहे हैं!
आज शाम से न्यूज़ चैनल का तांडव शुरू होगा, कोरोना को कुछ दिन आराम दिया जायेगा!

sms

कुछ तो गुनाह किये होंगे हमने भी,
वरना चिल्ड बियर पीने वाले मौसम में गर्म काढ़ा कौन पीता है!

sms

जिस हिसाब से 2021 ने एक दम से रंग बदला है लगता है किसी ने 2020 वाला कैलेंडर दोबारा लगा दिया है!

sms

सरकार बोल रही है कि 2 घंटे में शादी हो जानी चाहिए!
उन्हें क्या पता यहाँ दुल्हन का मेकअप ही 3 घंटे में होता है!

sms

2020 तो ऐसे ही गालियाँ खा गया,
असली रंग तो 2021 दिखा रहा है!