कोरोना को चाहे जितनी मर्ज़ी गालियाँ दो!
पर बेचारे ने आज तक ना तो किसी के साथ भेदभाव किया ना ही जातिवाद!
सबका साथ सबका सत्यानाश!
महिलायें खुद को 45 की मान नहीं रही थी!
18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन बस इसलिए ही किया गया है!
2020: नमस्ते ट्रम्प (1st Wave) 2021: दीदी ओ दीदी (2nd Wave)
देश का सौभाग्य देखिये, परीक्षायें रद्द हो सकती हैं लेकिन चुनाव नहीं!
सरकार ने 50 लोगों के साथ बारात की अनुमति दी है! लेकिन बारात में 49 लोगों को ही ले जायें, नहीं तो उधर से दुल्हन को लाने में दिक्कत हो जायेगी!
हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बना कर रखें!
कहीं ऐसा न हो कि आप लोटे में हरिद्वार जायें!
रात को कर्फ्यू लगाने का कारण मिल गया! कोरोना चमगादड़ से आया है और चमगादड़ को रात में ही दिखाई देता है इसलिए रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है!
आईपीएल शुरू होने वाला है इसलिए आपसी संबंध ख़राब ना करें! सारी टीमें अपने देश की ही हैं!
ढेर सारे सड़े हुए आमों में से थोड़ा सा कम सड़ा हुआ कोई एक आम चुनने की जटिल प्रक्रिया को ही 'आम चुनाव' कहते हैं!
इस समय ना किसी के घर जाओ और ना किसी को घर बुलाओ, क्योंकि "अतिथि फिर से रिस्की भव:"