sms

कोरोना को चाहे जितनी मर्ज़ी गालियाँ दो!
पर बेचारे ने आज तक ना तो किसी के साथ भेदभाव किया ना ही जातिवाद!
सबका साथ सबका सत्यानाश!

sms

महिलायें खुद को 45 की मान नहीं रही थी!
18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन बस इसलिए ही किया गया है!

sms

2020: नमस्ते ट्रम्प (1st Wave)
2021: दीदी ओ दीदी (2nd Wave)

sms

देश का सौभाग्य देखिये,
परीक्षायें रद्द हो सकती हैं लेकिन चुनाव नहीं!

sms

सरकार ने 50 लोगों के साथ बारात की अनुमति दी है!
लेकिन बारात में 49 लोगों को ही ले जायें, नहीं तो उधर से दुल्हन को लाने में दिक्कत हो जायेगी!

sms

हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बना कर रखें!
कहीं ऐसा न हो कि आप लोटे में हरिद्वार जायें!

sms

रात को कर्फ्यू लगाने का कारण मिल गया!
कोरोना चमगादड़ से आया है और चमगादड़ को रात में ही दिखाई देता है इसलिए रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है!

sms

आईपीएल शुरू होने वाला है इसलिए आपसी संबंध ख़राब ना करें!
सारी टीमें अपने देश की ही हैं!

sms

ढेर सारे सड़े हुए आमों में से थोड़ा सा कम सड़ा हुआ कोई एक आम चुनने की जटिल प्रक्रिया को ही 'आम चुनाव' कहते हैं!

sms

इस समय ना किसी के घर जाओ और ना किसी को घर बुलाओ, क्योंकि
"अतिथि फिर से रिस्की भव:"