भारत में गोत्र सिर्फ दो ही समय पर बताया जाता है। एक विवाह के समय पर और दूसरा चुनाव के समय पर।
आज मुंबई से फोन आया पुलिस कमिश्नर बनने की पेशकश थी! मैंने दोनों हाथ जोड़कर मना कर दिया, "भैया, इतना बड़ा टारगेट हमसे ना हो पायेगा!"
जैसे ग्रीन टी मोटापा कम करने के लिए असरदार है, वैसे ही नाईट कर्फ्यू कोरोना के लिए असरदार है!
आने वाला महीना बहुत व्यस्त होने वाला है! चुनाव भी है, परीक्षा भी है, शादी भी है, IPL भी है और गेंहू की कटाई भी है!
पेट्रोल के दाम में भारी 18 पैसे की गिरावट के चलते दूसरे ग्रहों से भी आयी उड़न तश्तरियां! पुलिस को करना पड़ा बल का इस्तेमाल!
एक मास्क से उनका क्या होगा, जिनके कई चेहरे हैं!
सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थे, "बेटा Abhi पढाई कर लो, फिर बाद में जीवन भर Aish के साथ रहना!"
वैक्सीन आने के बाद भी अगर लॉकडाउन लगाना पड़ता है तो फिर समझ जाओ कि या तो वैक्सीन नकली है या फिर कोरोना, या दोनों नकली!
कोरोना तो धर्मपत्नी जैसा है। शुरु में लग रहा था इसे कंट्रोल कर लेंगे, फिर पता चला इसके साथ तो एडजस्ट ही करना पड़ेगा।
कोरोना अभी 18 साल का नहीं हुआ तो उसे चुनाव में कोई इंटरेस्ट नहीं है! इसलिए जहाँ चुनाव होते हैं, वहाँ ये नहीं जाता!