इधर बैंक वाले छोटे-छोटे खाताधारकों से उनका 'आधार' लिंक करवाने में इतने मशगूल हो गए कि एक हीरा व्यापारी नीरव मोदी एक बैंक (PNB) का आधार ही हिला कर भाग गया।
कभी किसी गरीब की बददुआ नहीं लेनी चाहिए।
एक बार पीएनबी Loan Reject किया था और आज देख लो!
मोदी जी...
की कोशिश, मेहनत और नीति से जल्द ही पेट्रोल 50/- में मिलेगा...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आधा लीटर।
BJP पार्टी होम्योपैथिक दवा जैसी है,
पता ही नहीं चल रहा है, कि फ़ायदा हो रहा है या नुकसान?
बस इसी आस में खाये जा रहे हैं, कि रोग जड़ से मिट जायेगा।
ट्रैन में बायो टॉयलेट बनाने का राहुल ने किया विरोध,
उन्होने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे।
ज़रूरी नहीं कि बर्बाद होने के लिए शराब, जुआ या इश्क़ ही किया जाये,
आप भाजपा को वोट भी दे सकते हैं।
विराट की शादी में मात्र 50 मेहमान...
इतने तो हमारे यहाँ की शादियों में रूठे रहते हैं।
कोई भी सोशल मीडिया एकाउंट खोल लो, ऐसा लगा रहा है जैसे विराट और अनुष्का की शादी का एल्बम खोल लिया हो।
अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से ''वाटर'' डालूंगा और दूसरी तरफ से ''क्वाटर'' निकालूंगा, तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।
सीता: प्रभु आप को हिचकी क्यों आ रही है?
राम: लगता है चुनाव आ गया है भारत में, BJP वाले याद कर रहे होंगे।



