sms

इधर बैंक वाले छोटे-छोटे खाताधारकों से उनका 'आधार' लिंक करवाने में इतने मशगूल हो गए कि एक हीरा व्यापारी नीरव मोदी एक बैंक (PNB) का आधार ही हिला कर भाग गया।

sms

कभी किसी गरीब की बददुआ नहीं लेनी चाहिए।
एक बार पीएनबी Loan Reject किया था और आज देख लो!

sms

मोदी जी...
की कोशिश, मेहनत और नीति से जल्द ही पेट्रोल 50/- में मिलेगा...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आधा लीटर।

sms

BJP पार्टी होम्योपैथिक दवा जैसी है,
पता ही नहीं चल रहा है, कि फ़ायदा हो रहा है या नुकसान?
बस इसी आस में खाये जा रहे हैं, कि रोग जड़ से मिट जायेगा।

sms

ट्रैन में बायो टॉयलेट बनाने का राहुल ने किया विरोध,
उन्होने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे।

sms

ज़रूरी नहीं कि बर्बाद होने के लिए शराब, जुआ या इश्क़ ही किया जाये,
आप भाजपा को वोट भी दे सकते हैं।

sms

विराट की शादी में मात्र 50 मेहमान...
इतने तो हमारे यहाँ की शादियों में रूठे रहते हैं।

sms

कोई भी सोशल मीडिया एकाउंट खोल लो, ऐसा लगा रहा है जैसे विराट और अनुष्का की शादी का एल्बम खोल लिया हो।

sms

अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से ''वाटर'' डालूंगा और दूसरी तरफ से ''क्वाटर'' निकालूंगा, तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।

sms

सीता: प्रभु आप को हिचकी क्यों आ रही है?
राम: लगता है चुनाव आ गया है भारत में, BJP वाले याद कर रहे होंगे।

End of content

No more pages to load

Next page