तारीफ़ करने का नया तरीका:
ब्लू व्हेल लग रही हो जान देने को दिल कर रहा है।
कुछ दिन बाद पेट्रोल 50 रुपये में मिलेगा।
.
.
.
.
.
.
.
.
आधा लीटर!
झूम लो या घूम लो,
बीयर 80/ रुपये
पेट्रोल 80/ रुपये
Apple कंपनी को हुआ 70000 रुपये का नुकसान,
क्योंकि मेरे घरवालों ने दिलाने से साफ़ मना कर दिया है।
लड़का पैदा होने के इंतज़ार में तीन बेटियां पैदा हो गई।
1. जी.एस.टी
2. नोटबंदी
3. महंगाई
ना जाने विकास कब पैदा होगा?
हम बचाते रह गए दीमक से अपना घर,
कुर्सियों के चन्द कीड़े सारा मुल्क़ खा गए।
साहब की रैली में तब तनाव आ गया जब भीड़ में से किसी में पूछा,
"ओवर द विकेट फेंकोगे या राउंड द विकेट।"
जिस हिसाब से भारतीय रेल चल रही है। इसके टिकट पोस्टपेड होने चाहिए।
सही सलामत पहुँचेगे तो पैसे देंगे।
सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री बना दिया गया है,
जब फिजिक्स नहीं सम्भलती तो घरवाले कॉमर्स दिला ही देते हैं!
अब सभी अपनी पत्नी से कह सकते हैं,
"मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने बुने!"



