sms

तारीफ़ करने का नया तरीका:
ब्लू व्हेल लग रही हो जान देने को दिल कर रहा है।

sms

कुछ दिन बाद पेट्रोल 50 रुपये में मिलेगा।
.
.
.
.
.
.
.
.
आधा लीटर!

sms

झूम लो या घूम लो,
बीयर 80/ रुपये
पेट्रोल 80/ रुपये

sms

Apple कंपनी को हुआ 70000 रुपये का नुकसान,
क्योंकि मेरे घरवालों ने दिलाने से साफ़ मना कर दिया है।

sms

लड़का पैदा होने के इंतज़ार में तीन बेटियां पैदा हो गई।
1. जी.एस.टी
2. नोटबंदी
3. महंगाई
ना जाने विकास कब पैदा होगा?

sms

हम बचाते रह गए दीमक से अपना घर,
कुर्सियों के चन्द कीड़े सारा मुल्क़ खा गए।

sms

साहब की रैली में तब तनाव आ गया जब भीड़ में से किसी में पूछा,
"ओवर द विकेट फेंकोगे या राउंड द विकेट।"

sms

जिस हिसाब से भारतीय रेल चल रही है। इसके टिकट पोस्टपेड होने चाहिए।
सही सलामत पहुँचेगे तो पैसे देंगे।

sms

सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री बना दिया गया है,
जब फिजिक्स नहीं सम्भलती तो घरवाले कॉमर्स दिला ही देते हैं!

sms

अब सभी अपनी पत्नी से कह सकते हैं,
"मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने बुने!"

End of content

No more pages to load

Next page