sms

उधर बाबा सहगल पुलिस को ये नहीं समझा पा रहा कि...
वो रेप नहीं, रैप करता है।

sms

जिस दिन सब मोह माया छोड़कर बाबा बनने की सोचता हूँ, उसी दिन कोई ना कोई बाबा जेल चला जाता है!

sms

गुरमीत सिंह को सजा भी GST की तर्ज पर ही हुई,

CGST + UT GST

10 साल + 10 साल
15 लाख + 15 लाख

sms

हरियाणा सरकार अगर वाकई पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है तो अब डेरे पर कब्ज़ा कर 100 रुपये की टिकट रख दे। गुफा देखने के लिए अगर पर्यटकों की भीड़ न लग जाये तो देखना।

sms

आपको ऐसा नहीं लग रहा कि 9 महीने बाद 2000 और 500 के नोटों को 200 और 50 नाम के बच्चे हुए हैं!

sms

ट्रैफिक पुलिस वाले 100₹ लेते नही थे और हम 500₹ देते नही थे।
200₹ की नोट के साथ RBI ने बीच का रास्ता दिखाया है।

sms

ना आसाराम का, ना रामपाल का, और ना राम रहीम का;
वकील तो सलमान खान का ही बढ़िया है।

sms

सभी वृद्धों की मांग:
अब अपने बाबा को भी बाबा बोलना बन्द हो।
दादा, दाऊ या बुड्ढा ही बोल लो पर, बाबा न बाबा।

sms

खट्टर साहब की हालत दुल्हन के बाप जैसी हो गई है।
समधी ने कहा था, "इंतजाम दुरुस्त होना चाहिए।"
पर लड़की पक्ष के लोगों ने ही दारू पीकर हल्ला मचा दिया।

sms

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर भी आग लगा दी!
लगता है बीच में कोई सरकारी नौकरी न लगने का गुस्सा भी निकाल गया!

End of content

No more pages to load

Next page