उधर बाबा सहगल पुलिस को ये नहीं समझा पा रहा कि...
वो रेप नहीं, रैप करता है।
जिस दिन सब मोह माया छोड़कर बाबा बनने की सोचता हूँ, उसी दिन कोई ना कोई बाबा जेल चला जाता है!
गुरमीत सिंह को सजा भी GST की तर्ज पर ही हुई,
CGST + UT GST
10 साल + 10 साल
15 लाख + 15 लाख
हरियाणा सरकार अगर वाकई पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है तो अब डेरे पर कब्ज़ा कर 100 रुपये की टिकट रख दे। गुफा देखने के लिए अगर पर्यटकों की भीड़ न लग जाये तो देखना।
आपको ऐसा नहीं लग रहा कि 9 महीने बाद 2000 और 500 के नोटों को 200 और 50 नाम के बच्चे हुए हैं!
ट्रैफिक पुलिस वाले 100₹ लेते नही थे और हम 500₹ देते नही थे।
200₹ की नोट के साथ RBI ने बीच का रास्ता दिखाया है।
ना आसाराम का, ना रामपाल का, और ना राम रहीम का;
वकील तो सलमान खान का ही बढ़िया है।
सभी वृद्धों की मांग:
अब अपने बाबा को भी बाबा बोलना बन्द हो।
दादा, दाऊ या बुड्ढा ही बोल लो पर, बाबा न बाबा।
खट्टर साहब की हालत दुल्हन के बाप जैसी हो गई है।
समधी ने कहा था, "इंतजाम दुरुस्त होना चाहिए।"
पर लड़की पक्ष के लोगों ने ही दारू पीकर हल्ला मचा दिया।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर भी आग लगा दी!
लगता है बीच में कोई सरकारी नौकरी न लगने का गुस्सा भी निकाल गया!



