3 दिन की छुट्टी घोषित होने के बाद सारे बच्चे भी डेरे वाले बाबा के समर्थन में हो गए हैं।
रेलवे के हालात इतने खराब हैं कि रेल मंत्री का इस्तीफ़ा तक कन्फर्म होने की बजाय वेटिंग में चला गया!
कृपया अस्पताल में आक्सीजन और ट्रेन में कफन साथ लेकर जायें!
~ स्वास्थ्य एवं रेल मंत्रालय!
अब तक चंडीगढ़ को Open Mall कहा जाता है।
अब आप पंचकूला को Open Toilet कह सकते हैं।
अगर मजबूरी का नाम गाँधी था,
तो जबरदस्ती का नाम मोदी रखा जाये।
Ratan Tata का Mistry ख़राब निकला...
और Murthy साहब का तो Sikka ही खोटा निकला!
मोदी जी!
दाल और प्याज सस्ते ना कर सको तो कोई बात नहीं;
पर आप से निवेदन है कि घीया और टिंडे महंगे करवा दो। ये रोज-रोज नही गटके जाते।
राबड़ी जी: ए जी, ये कौन भूतवा सब की चोटी काट रहा है?
लालू जी: बक्क पगली! कोनों भूतवा थोड़े न चोटी काट रहा है, इ मोदीया देश को 'केश-लेस' बना रहा है।
ब्लु व्हेल से ज्यादा खतरनाक गेम भारत में है उसका नाम है "खेती"।
ये खतरनाक गेम खेलने वाला किसान आखिर में आत्महत्या कर लेता है।
सही मौका है क्यों ना पाकिस्तान को 20 किलो टमाटर देकर खरीद लिया जाये।



