sms

3 दिन की छुट्टी घोषित होने के बाद सारे बच्चे भी डेरे वाले बाबा के समर्थन में हो गए हैं।

sms

रेलवे के हालात इतने खराब हैं कि रेल मंत्री का इस्तीफ़ा तक कन्फर्म होने की बजाय वेटिंग में चला गया!

sms

कृपया अस्पताल में आक्सीजन और ट्रेन में कफन साथ लेकर जायें!
~ स्वास्थ्य एवं रेल मंत्रालय!

sms

अब तक चंडीगढ़ को Open Mall कहा जाता है।
अब आप पंचकूला को Open Toilet कह सकते हैं।

sms

अगर मजबूरी का नाम गाँधी था,
तो जबरदस्ती का नाम मोदी रखा जाये।

sms

Ratan Tata का Mistry ख़राब निकला...
और Murthy साहब का तो Sikka ही खोटा निकला!

sms

मोदी जी!
दाल और प्याज सस्ते ना कर सको तो कोई बात नहीं;
पर आप से निवेदन है कि घीया और टिंडे महंगे करवा दो। ये रोज-रोज नही गटके जाते।

sms

राबड़ी जी: ए जी, ये कौन भूतवा सब की चोटी काट रहा है?
लालू जी: बक्क पगली! कोनों भूतवा थोड़े न चोटी काट रहा है, इ मोदीया देश को 'केश-लेस' बना रहा है।

sms

ब्लु व्हेल से ज्यादा खतरनाक गेम भारत में है उसका नाम है "खेती"।
ये खतरनाक गेम खेलने वाला किसान आखिर में आत्महत्या कर लेता है।

sms

सही मौका है क्यों ना पाकिस्तान को 20 किलो टमाटर देकर खरीद लिया जाये।

End of content

No more pages to load

Next page