एक पीड़ित पति ने अमित शाह जी को फोन करके पूछा,
"सर शादी के गठबंधन भी तुड़वाते हो क्या?"
सही मौका है क्यों ना पाकिस्तान को 20 किलो टमाटर देकर खरीद लिया जाये।
ऑफर लेटर हाथ में हो तो रिजाइन देने का मज़ा ही कुछ और है।
~ नीतीश कुमार
कुछ सब्ज़ी वाले तो गली में आते ही चिल्ला कर आवाज़ लगाते हैं कि...
"है कोई माई का लाल जो खरीदे टमाटर लाल।"
इतिहास गवाह है महबूबा किसी की नहीं सुनती चाहे आपकी हो,
हमारी हो या फिर कश्मीर की हो।
मोदी सरकार की सबसे खास बात यह है कि इनसे कोई कुछ मांग नहीं रहा है,
जिसके पास जो था, वही बचाने में लगा है।
चले थे रूपया और डॉलर बराबर करने,
टमाटर और सेब बराबर कर बैठे!
कैंब्रिज, हावर्ड, ऑक्सफ़ोर्ड, आई.आई.एम., आई. आई. टी., सब भूल जाओ,
संघ की शाखाओं का Placement तो देखो,
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति!
एक सुझाव:
जिन्हे भी मेरी कोई बात पसंद नहीं आती है,
वो मुझे टमाटर फेंक कर मार सकते हैं।
तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था।
ग्राहक: क्या देख रहा है बे?
मुर्गा: मुझको तो खरीद लिया, अब टमाटर खरीद कर दिखा।



