sms

एक पीड़ित पति ने अमित शाह जी को फोन करके पूछा,
"सर शादी के गठबंधन भी तुड़वाते हो क्या?"

sms

सही मौका है क्यों ना पाकिस्तान को 20 किलो टमाटर देकर खरीद लिया जाये।

sms

ऑफर लेटर हाथ में हो तो रिजाइन देने का मज़ा ही कुछ और है।

~ नीतीश कुमार

sms

कुछ सब्ज़ी वाले तो गली में आते ही चिल्ला कर आवाज़ लगाते हैं कि...
"है कोई माई का लाल जो खरीदे टमाटर लाल।"

sms

इतिहास गवाह है महबूबा किसी की नहीं सुनती चाहे आपकी हो,
हमारी हो या फिर कश्मीर की हो।

sms

मोदी सरकार की सबसे खास बात यह है कि इनसे कोई कुछ मांग नहीं रहा है,
जिसके पास जो था, वही बचाने में लगा है।

sms

चले थे रूपया और डॉलर बराबर करने,
टमाटर और सेब बराबर कर बैठे!

sms

कैंब्रिज, हावर्ड, ऑक्सफ़ोर्ड, आई.आई.एम., आई. आई. टी., सब भूल जाओ,
संघ की शाखाओं का Placement तो देखो,
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति!

sms

एक सुझाव:
जिन्हे भी मेरी कोई बात पसंद नहीं आती है,
वो मुझे टमाटर फेंक कर मार सकते हैं।

sms

तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था।
ग्राहक: क्या देख रहा है बे?
मुर्गा: मुझको तो खरीद लिया, अब टमाटर खरीद कर दिखा।

End of content

No more pages to load

Next page