sms

बधाई हो पेट्रोल 20 रूपए सस्ता...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
टमाटर से!

sms

अभी-अभी विशेष सूत्रों से खबर मिली है कि, अगर किसी को टमाटर खरदीते पाया गया तो उस व्यक्ति के घर पर Income Tax का छापा पड़ सकता है।

sms

भारतीय इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि, एक पूर्व रेलमंत्री की रेल बनाई जा रही है। लालू जी!

sms

अगर आज श्री कृष्ण होते तो अर्जुन को जीएसटी कैसे समझाते?
जीएसटी सार
हे पार्थ...
परिवर्तन संसार का नियम है,
जो कल तक Sales Tax था, आज VAT है, कल GST होगा।
तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो? जो लिया वो Customer से लिया, जो कमाया वो सरकार को दिया और बचा वो पत्नी को दे दिया।
हे पार्थ, तुम्हारे पास पहले भी कुछ नहीं था, आगे भी कुछ नहीं रहेगा।
इसलिए तुम व्यर्थ में GST से डरते हो।

sms

अब जेल जाने के लिए किसी भी प्रकार का अपराध करने की जरूरत नही है।
आप व्यापार भी कर सकते हैं।

sms

दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं। टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं। ना जाने बैंक वालों को कब अक्ल आयेगी।

sms

'रैनसमवेअर वायरस' में इतना दम नहीं कि वो SET-MAX से सुर्यवंशम डिलीट कर सके!

sms

हे प्रभु "रॅन्ससमवेअर वायरस" से मेरी लोन वाली बँक का डाटा डिलीट करना देना।
~ विजय माल्या

sms

नवाज़ शरीफ: अस्सलाम वालेकुम मोदी जी।
मोदी जी: वालेकुम अस्सलाम नवाज़ जी।
जी न्यूज़ और इंडिया टीवी: मोदी जी ने दिया पाक को उसी कि भाषा में जवाब।

sms

ब्रेकिंग न्यूज़:
अल्मोड़ा के तिपोला गांव में आज भाजपा के किसी नेता का लड़का कक्षा 7 के मॉनिटर का चुनाव हार गया।
कांग्रेस में ख़ुशी की लहर। कांग्रेस के लोग इसे मोदी के लिए करारा झटका बता रहे हैं।

End of content

No more pages to load

Next page