बधाई हो पेट्रोल 20 रूपए सस्ता...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
टमाटर से!
अभी-अभी विशेष सूत्रों से खबर मिली है कि, अगर किसी को टमाटर खरदीते पाया गया तो उस व्यक्ति के घर पर Income Tax का छापा पड़ सकता है।
भारतीय इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि, एक पूर्व रेलमंत्री की रेल बनाई जा रही है। लालू जी!
अगर आज श्री कृष्ण होते तो अर्जुन को जीएसटी कैसे समझाते?
जीएसटी सार
हे पार्थ...
परिवर्तन संसार का नियम है,
जो कल तक Sales Tax था, आज VAT है, कल GST होगा।
तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो? जो लिया वो Customer से लिया, जो कमाया वो सरकार को दिया और बचा वो पत्नी को दे दिया।
हे पार्थ, तुम्हारे पास पहले भी कुछ नहीं था, आगे भी कुछ नहीं रहेगा।
इसलिए तुम व्यर्थ में GST से डरते हो।
अब जेल जाने के लिए किसी भी प्रकार का अपराध करने की जरूरत नही है।
आप व्यापार भी कर सकते हैं।
दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं। टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं। ना जाने बैंक वालों को कब अक्ल आयेगी।
'रैनसमवेअर वायरस' में इतना दम नहीं कि वो SET-MAX से सुर्यवंशम डिलीट कर सके!
हे प्रभु "रॅन्ससमवेअर वायरस" से मेरी लोन वाली बँक का डाटा डिलीट करना देना।
~ विजय माल्या
नवाज़ शरीफ: अस्सलाम वालेकुम मोदी जी।
मोदी जी: वालेकुम अस्सलाम नवाज़ जी।
जी न्यूज़ और इंडिया टीवी: मोदी जी ने दिया पाक को उसी कि भाषा में जवाब।
ब्रेकिंग न्यूज़:
अल्मोड़ा के तिपोला गांव में आज भाजपा के किसी नेता का लड़का कक्षा 7 के मॉनिटर का चुनाव हार गया।
कांग्रेस में ख़ुशी की लहर। कांग्रेस के लोग इसे मोदी के लिए करारा झटका बता रहे हैं।



