पाकिस्तान को उन्हीं की जुबान में जवाब देंगे, मोदी जी उर्दू सीख रहे हैं कृपया थोड़ा इंतज़ार करें।
मेरी पत्नी 2 दिनों से टिण्डे की सब्जी बनाकर खिला रही है,
मैं इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा कर सकता हूँ क्या?
कैसे सोऊं सुकून की नींद में साहब,
सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं।
शहीदों को सलाम!
खराब खाने की शिकायत करने वाले फौजी को आज बर्खास्त कर दिया गया!
इसलिए आपसे निवेदन है कि घर में जो भी मिले चुपचाप खा लिया करें ज्यादा नेता बनने कि कोशिश ना करें! बाकी आपकी मर्जी!
बैर कराते मन्दिर मस्जिद, मेल कराती मधुशाला।
सुप्रीम कोर्ट ने उसको भी 500 मीटर दूर कर डाला।
ब्रिटिश जज: तुमने भारत का पैसा लूटा?
माल्या: आपने भी लूटा।
ब्रिटिश जज: जाने दो यार, अपना ही लड़का है।
माल्या लंदन में पकड़ा गया।
ये कोहिनूर के बाद उनके कब्जे में हमारी दूसरी महंगी चीज है।
हिंदुओं को तीन तलाक का अधिकार भले मत दो, लेकिन यह कर दो कि जब हिंदू पुरुष अपनी पत्नियों को 3 बार बोले,
"चुप हो जा... चुप हो जा... चुप हो जा..." तो वह चुप रहे!
स्टेट हाईवे को बदलकर जिला मार्ग घोषित कर दिया।
इससे अच्छा था कि दारू को ही मिनरल वॉटर घोषित कर देते।
खुशियाँ पहले भी दूर ही हुआ करती थीं,
सरकार ने 500 मीटर और दूर कर दी हैं।



