ब्रेकिंग न्यूज:
शिवसेना के रविंन्द्र गायकवाड के मोबाईल में से
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एयरप्लेन मोड आॅप्शन भी हटा दिया गया है।
पेट्रोल सस्ता हो गया, जियो का प्लान भी और बढ़ गया है। अब बस सब्जी के साथ 5 की जगह 10 रुपए का धनिया फ्री मिल जाए तो अच्छे दिन मान लेंगे।
आज Jio बंद होने के बाद कुछ WhatsApp Group ऐसे बंद हो गए हैं, जैसे UP के अवैध बूचड़खाने!
यू.पी. में तो सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
न मांस रह गया है और न ही रोमांस!
यू.पी.
पुलिस: ये कौन है?
आदमी: साहब मेरी पत्नी है।
पुलिस: बंद करो इसे, अपने साले की बहन के साथ घूमता है।
जिस तरह कुँवारे PM और CM बन रहे हैं,
मुझे तो लगता है कि ये राहुल गांधी पक्का शादीशुदा है पर बता नहीं रहा।
काश योगी जी एक निगाह वैध बूचड़खानों की तरफ भी मार लेते,
मार्च के महीने में हर प्राइवेट एम्प्लॉई का रोज़ कत्ल हो रहा है।
यूपी में मांस नहीं, बिहार में दारु नहीं...
दोनों राज़्यों को मिला दो और नाम रख दो "जैन भोजनालय"!
यूपी के सरकारी दफ्तरों मे गुटखा बंद होने से 2 काम होंगे।
एक तो कोनों मे गंदगी कम होगी और दूसरा ये कि आगे वाला बोल क्या रहा है ये भी साफ़ साफ़ समझ में आएगा।
भाजपा को लगा बडा झटका,
दिल्ली MCD चुनाव में राहुल बाबा नहीं करेंगे प्रचार।



