अब तो ज्योतिषों ने भी डराने के नए तरीके ढूंढ लिए हैं।
"आपकी कुंडली में राहुल बैठा है"!
बिना बीवी बच्चों वालों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनते देखकर अब तो अपने शादीशुदा होने पर पश्चाताप हो रहा है।
एक अच्छा मौका हाथ से निकल गया।
पहले AY मुख्यमंत्री थे अब YA हैं, शायद इसे ही तख्ता पलट कहते हैं।
मोदी जी घर छोड़ गए तो PM बन गए, योगी जी घर छोड़ गए तो CM बन गए।
सोच रहा हूँ मैं भी निकल ही लूँ अब!
गोवा की घटना से कांग्रेस को यह सबक मिला है कि सिर्फ लाइन मारने से कुछ नहीं होता आगे बढ़कर प्रपोज करने की हिम्मत भी करनी पड़ती है।
गोवा का मुख्यमंत्री बनने के लिए मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।
गोवा जाने के लिए बंदा किसी भी हद तक जा सकता है।
और करो चार शादी।
जहाँ एक मुस्लिम ने सपा को वोट दिया वहीँ उसकी 4 बेगमों ने BJP को वोट दे दिया।
प्रिये विजय माल्या,
तुम जहाँ भी हो तुरंत भारत लौट आओ। बैंक वाले तुम्हारे 9000 करोड़, ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में हम से वसूल रहे हैं।
भाई मान गए अखिलेश यादव जी को,
दो महीने से मोदी जी को विदेश नही जाने दिया।
अगर आपको कोई पार्टी न दे तो उसके बैंक के अकाउंट में 10 रूपए 14 बार जमा करवा दो।
क्योंकि अब 4 से ज्यादा लेन-देन पर 150 रूपए प्रति ट्रांजेक्शन लगेंगे।
आपके तो 140 ही जायेंगे उसकी 1500 रु. से वाट लग जाएगी।



