sms

बैंक मैनेजर की पत्नी: शाम को बैंक से लौटते समय सब्जी ले आना।
बैंक मैनेजर: एक महीने में चार बार से ज्यादा सब्जी मंगवाओगी तो 150/- चार्ज लगेगा।

sms

दौर-ए-चुनाव मे कहाँ कोई इंसान नजर आता है,
कोई हिन्दू, कोई दलित तो कोई मुसलमान नजर आता है;
बीत जाता है जब इलाकों मे चुनाव का यह दौर,
तब हर शख्स रोटी के लिये परेशान नजर आता है।

sms

कल रात मुझे "बैंक जाने का सपना आया"।
सुबह उठ के देखा तो मेरे खाते में से 15 रूपये कट गये थे।

sms

आज की तारीख़ में कोई अगर सुखी है तो वह है शशिकला का पति..
. करोड़ों रुपयों के कारोबार, सैकड़ों कंपनी, सरकार में ऊँचे रसूख़ और तो और पत्नी भी ज़ेल में!

sms

राहुल: मम्मी, क्या राम जी भी इटली के रहने वाले थे?
सोनिया: अरे नहीं रे पगले... पर क्यों पूछ रहा है?
राहुल: तो फिर "रोम रोम में बसने वाले राम" वाला गाना कैसे बना?
सोनिया: चल भाग यहाँ से!

sms

एक आदमी ट्रेन में बडी देर से राहुल गांधी के गुण गा रहा था।
सामने बैठे यात्री ने कह दिया, "भगवान करे आपको राहुल जैसा बेटा मिले।"
बस तब से वो चुपचाप बैठा है।

sms

नेताओं से अपील:
भाषण में कुत्तों और गधों के सम्मान से न खेलें।
गधे मेहनत करते हैं और कुत्ते ईमानदार और समर्पित होते हैं।

sms

करुणानिधि अकेले ऐसे जीवित मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने तमिलनाडु के 6 मुख्यमंत्रियों को श्रद्धांजलि दी है।
करुणानिधि के जमाने के तो अब बरगद के पेड़ भी मर गये हैं।
पुरातत्व विभाग ने बताया है कि करुणानिधि और MDH मसाले वाला बूढ़ा, भगवान से केवल 2-3 साल ही छोटे हैं।

sms

चाय की दुकान पे कोई बच्चा काम करता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें ताकि...
.
.
.
.
.
.
.
.
आगे चलकर वो कांग्रेस का भविष्य दोबारा खराब ना कर सके।
आपका राहुल गाँधी!

sms

चुनाव सिर्फ 2 ही चरणों में होता है!
1. चुनाव के पहले नेता आपके चरणों में।
2. चुनाव के बाद आप नेता के चरणों में।

End of content

No more pages to load

Next page