बैंक मैनेजर की पत्नी: शाम को बैंक से लौटते समय सब्जी ले आना।
बैंक मैनेजर: एक महीने में चार बार से ज्यादा सब्जी मंगवाओगी तो 150/- चार्ज लगेगा।
दौर-ए-चुनाव मे कहाँ कोई इंसान नजर आता है,
कोई हिन्दू, कोई दलित तो कोई मुसलमान नजर आता है;
बीत जाता है जब इलाकों मे चुनाव का यह दौर,
तब हर शख्स रोटी के लिये परेशान नजर आता है।
कल रात मुझे "बैंक जाने का सपना आया"।
सुबह उठ के देखा तो मेरे खाते में से 15 रूपये कट गये थे।
आज की तारीख़ में कोई अगर सुखी है तो वह है शशिकला का पति..
. करोड़ों रुपयों के कारोबार, सैकड़ों कंपनी, सरकार में ऊँचे रसूख़ और तो और पत्नी भी ज़ेल में!
राहुल: मम्मी, क्या राम जी भी इटली के रहने वाले थे?
सोनिया: अरे नहीं रे पगले... पर क्यों पूछ रहा है?
राहुल: तो फिर "रोम रोम में बसने वाले राम" वाला गाना कैसे बना?
सोनिया: चल भाग यहाँ से!
एक आदमी ट्रेन में बडी देर से राहुल गांधी के गुण गा रहा था।
सामने बैठे यात्री ने कह दिया, "भगवान करे आपको राहुल जैसा बेटा मिले।"
बस तब से वो चुपचाप बैठा है।
नेताओं से अपील:
भाषण में कुत्तों और गधों के सम्मान से न खेलें।
गधे मेहनत करते हैं और कुत्ते ईमानदार और समर्पित होते हैं।
करुणानिधि अकेले ऐसे जीवित मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने तमिलनाडु के 6 मुख्यमंत्रियों को श्रद्धांजलि दी है।
करुणानिधि के जमाने के तो अब बरगद के पेड़ भी मर गये हैं।
पुरातत्व विभाग ने बताया है कि करुणानिधि और MDH मसाले वाला बूढ़ा, भगवान से केवल 2-3 साल ही छोटे हैं।
चाय की दुकान पे कोई बच्चा काम करता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें ताकि...
.
.
.
.
.
.
.
.
आगे चलकर वो कांग्रेस का भविष्य दोबारा खराब ना कर सके।
आपका राहुल गाँधी!
चुनाव सिर्फ 2 ही चरणों में होता है!
1. चुनाव के पहले नेता आपके चरणों में।
2. चुनाव के बाद आप नेता के चरणों में।



