sms

लोग बड़ी गाड़ियों पर लिखते हैं - "माँ का आशीर्वाद",
पर अखिलेश साइकिल पर लिखेगा - "बाप से छीनी"।

sms

हज और गंगा स्नान तो गरीबों का नज़रिया है।
वरना अमीरों के पाप तो High Court और Supreme Court धोता है।

sms

इतिहास गवाह है दुनिया के हर बच्चे ने अपने बाप से साइकिल के लिए ज़िद्द की है और बाप को देनी पड़ी है।
इसे राजनितिक पोस्ट न समझे।

sms

चुनाव आयोग मुलायम सिंह से,
"माना कि साइकिल आपकी थी लेकिन ताला तो लगाना चाहिये था, बेटे को चलाने दी थी लेकर भाग गया।"

sms

बेटे का दिमाग ज्यादा चले तो मुसीबत
(अखिलेश)
कम चले, तो मुसीबत
(राहुल)

sms

60 साल लूटा कांग्रेस ने पैसे बीजेपी वालों के पास मिल रहे हैं।
दया कुछ तो गड़बड़ है।

sms

ऐसी विदाई कभी नही देखी
दूल्हा-दुल्हन मंडप में रो रहे हैं,
जनता कतार में रो रही है,
दुकानदार दुकान में रो रहे हैं,
उपभोक्ता बाजार में रो रहे हैं,
बैंक वाले बैंक में रो रहे हैं,
काले धन वाले छुप कर रो रहे हैं,
पीएम मंच पर रो रहे हैं,
विपक्ष सड़क पर रो रहा है,
पूरा देश भावुक हो गया है।
क्या शानदार विदाई चल रही है 500 और 1000 के नोटों की।

sms

काले धन का तो पता नहीं, पर लोग लाइन में खड़े-खड़े ज़रूर काले हो जाएंगे।

sms

गोल्ड तक तो ठीक है अगर किसी ने 'गोल्ड फ्लैक' पर लिमिट लगायी तो तलवारें चल जाएँगी तलवारें।
"समस्त होस्टलर और इंजीनियर संघ"!

sms

पूजा करते वक़्त चिल्ला-चिल्ला कर भगवान को क्यों बोला था?
तन मन धन सब कुछ है तेरा, तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा,
फिर क्या? सुन ली सबकी भगवान ने।

End of content

No more pages to load

Next page