#नरेंद्र मोदी
लाइफ में कोई पार्टनर जरूर होना चाहिए... नहीं तो "मन की बात" रेडियो पर करनी पड़ती है।
लो अब हो गई सबकी मुर्गी दाल बराबर
मुर्गी - 120/- किलो
दाल - 120/- किलो
जब से ललित मोदी, वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और पंकजा मुंडे का सुर्ख़ियों में चर्चा हुआ है,
नरेंद्र मोदी जी ने ऐसी चुप्पी साधी है कि मनमोहन सिंह की याद आ गयी।
दिल्ली में 'मनोरंजन कर' दो गुणा बढ़ने पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि हम मनोरंजन भी तो ज्यादा करवा रहे हैं।
शराबी संघ ने बाबा रामदेव को शराब पीकर भी सीधे खड़े रहने के हुनर "लड़खड़ासन" को भी योग में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है।
मोदी जी एक बार बांग्लादेश गए तो बांग्लादेश ने भारत को क्रिकेट सीरीज में हरा दिया। अगर मोदी जी एक बार और बांग्लादेश गए तो हो सकता है वो FIFA के लिए भी Qualify कर जायें।
बस एक ख्याल है कि अगर सुषमा जी इस्तीफ़ा दें और तोमर जी को नया विदेश मंत्री बनाया जाये तो फिर कश्मीर के साथ-साथ लाहौर की ज़मीन के दस्तावेज भी भारत के नाम होंगे।
अब पता चला कि भगवान को दूध से क्यों नहलाते हैं, क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
.
.
इसमें "Detergent" है।
#MotherDairy
मोदी जी कम से कम बांग्लादेश तो राजनाथ सिंह को भेज ही देते,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
यहाँ तो धोनी भी विराट को ही भेजता है।
पिछले दिनों परवेज़ मुशर्रफ ने कहा था कि पाकिस्तान ने शब-ए-बारात के लिए नहीं बनाया है परमाणु बम।
उसको ऐसा क्यों लग रहा है कि हमने तो राहुल गांधी की शादी में फोड़ने के लिए बचा रखा है।



