sms

तोमर: मुझे जेल से निकालो।
केजरीवाल: जमानत करा दी है।
तोमर: तो ये लोग छोड़ क्यों नही रहे मुझे?
केजरीवाल: जमानत भी फर्जी है।

sms

अँधेरा इतना है मेरे देश में... पत्रकार जलाए जा रहें हैं।

sms

मैगी के विज्ञापन के कारण अमिताभ, माधुरी और प्रीति जिंटा पर FIR हो गयी।
मतलब अब कोई अगर खुले में शौच करेगा तो विद्या बालन तो गयी।

Maggi के पीछे सब पड़े हैं कोई दारु के Samples भी चेक करे,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आज-कल चढ़ ही नहीं रही।

sms

मोदी ने कहा था, "ना खाँऊगा... ना खाने दूंगा"
.
.
.
.
.
.
.
.
लगता है उन्होंने "Maggi" से शुरुआत कर दी है।

sms

मैगी की जाँच हो गयी अब प्लीज कॉम्प्लान की भी जाँच की जाये...
बचपन से पी रहा हूँ लेकिन अभी भी बच्चा ही हूँ।
~ राहुल गाँधी

सभी को अपनी तकलीफों की पड़ी है, उस व्यक्ति का दर्द समझो जिसकी बीवी,
गुर्जरों के पटरीतोड़ पर्दशन की वजह से मायके ना जा पायी हो।

sms

दो भिखारी भीख माँगते एक घर के बाहर पहुँचे और आवाज़ लगाई,
"कुछ खाने को दे दो माई।"
अंदर से औरत ने आवाज़ लगाई, "अभी लायी दो मिनट।"
एक भिखारी दूसरे से: यार कहीं ये 'Maggi' लेकर तो नहीं आ रही।

अगर 'Maggi' बंद हो गयी तो सबसे ज्यादा परेशानी उन लडकियों को होगी जो अपने 'Biodata' में लिखती हैं...
.
.
.
.
.
.
.
.
"I like cooking"

मोदी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया।
इस एक वर्ष मे केजरी की खाँसी ठीक हो गयी;
मौनमोहन जी बोलने लग गए;
सोनिया जी की वो बीमारी जिसके इलाज के लिए वो बार बार अमेरिका जाती थी ठीक हो गयी;
और राहुल जी संसद मे भाषण भी देने लग गए!
अब और कितने अच्छे दिन चाहिए?

End of content

No more pages to load

Next page