अपने देश में सरकार हो या शादी - सबको एक साल में खुश-खबरी चाहिए।

Maggi ही अकेली एक ऐसी Female थी जो दो मिनट में तैयार हो जाती थी....
अब उसपर भी रोक लग गयी।

sms

आज-कल पेट्रोल के भाव बढ़ते देख ऐसा लग रहा है कि
मोदी जो विदेश यात्रा कर रहे हैं और पेट्रोल का खर्चा हम उठा रहे हैं।

sms

नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को मिलकर ये बात बताई :
日本は私の非常に深く、親密な関係でf
ある。お父さんは、私が若い頃、パン
を持ってき...こと、言っていた

हिंदी अनुवाद :
बचपन से ही चीन से मेरा बहुत गहरा और आत्मीयता वाला रिश्ता रहा है, जब मैं छोटा था तो पिताजी कहते थे नरेन्द्र बेटा, चीनी ले आ... चाय बनाना है।

sms

शक्कर के दाम डायबिटीज कंट्रोल रखने के लिए बढ़ाये है और पैट्रोल के दाम ताकि आप वाकिंग ज्यादा करे समझे?
मोदी जी का दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज है।
परेशान न हो रसोई गैस के दाम बढ़ा कर डाइटिंग भी करवा देंगे,
क्योंकि पहला सुख निरोगी काया।

sms

सोनिया (जम्मू में): हमारे बंगाल में जो खड्डे हैं, ये गुलाम नहीं, आजाद हैं।
दूसरा नेता: अरे मैडम, मरवा दिया, कबाड़ा कर दिया, हमने तो लिख कर दिया था,
"हमारे बगल में जो खडे हैं, वो गुलाम नबी आजाद हैं।"

दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैड बाजे वालों की जबर्दस्त धुलाई की क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री जी के विदेश दौरे से लौटने पर स्वागत में "तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे" गाना बजा दिया।

रुपया गिरकर ज़मीन पर लोट रहा, पेट्रोल चूम रहा है आसमान;
विकास का 'अब्बा' चश्मा लगाकर, घूम रहा है चीन और जापान।

sms

"चीन में मोदी जी का भव्य स्वागत"
प्रधान मंत्री ने इज़हार करते हुए कहा कि मैं भी आपके जैसा ही हूँ, आपके कायदे चाईनीज़ हैं और मेरे वायदे चाईनीज़ हैं। No Guarantee, No Warranty!

sms

किसी को पता हो तो मुझे भी बता दो कि मोदी जी 'चुनाव' जीते थे या "World Tour" का पैकेज?

End of content

No more pages to load

Next page